सतना। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता सिकंदर खान और उसके परिवार वालों को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने सिकंदर खान के बड़े भाई पूर्व पार्षद मोहम्मद रईस खान को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद रईस जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव है, जो लोगों को ठगी का शिकार बनाता था.
रहीस खान ने रमेश जैन नाम के एक व्यापारी से अपने रसूख का हवाला देकर नगर निगम के संपत्ति कर में छूट दिलाने का भरोसा दिया, फरवरी माह में 45 हजार के कर को 34 हजार जमा करने की बात कही, व्यापारी ने 34 हजार की रकम दी लेकिन टैक्स निगम के खाते में जमा नहीं हुई, पीड़ित व्यापारी ने इस बात की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
आरोपी को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है. बता दें इस मामले के अलावा रईस व उसके समर्थकों पर शासकीय पार्क की जमीन पर कब्जे का भी आरोप है, ऐसे में नगर निगम ने दस लोगों के अवैध कब्जे को चिन्हित कर कब्जा हटाने को नोटिस जारी किया है, जल्द इन अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल सकता है.