सतना। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र एक सगे भाई ने बहन के रिश्ते को तार-तार कर दिया. भाई ने बहन की कलाई को काट डाला और बहन को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
कोलगवां थाना क्षेत्र बिरला रोड बढ़इया पवन ट्रेडर्स में रहने वाली उमा मिश्रा अपने घर में रविवार दोपहर अकेली थी. इसी बीच उसका भाई उसके घर आया और अपनी बहन की कलाई को काट डाला. बहन को लहूलुहान कर भाई मौके से फरार हो गया. घटनास्थल में मौजूद घायल युवती के बच्चे ने देखा और गुहार लगाई, तब जाकर आसपास सभी लोग पुलिस की सूचना दी.
कारण का नहीं हुआ खुलासा
महिला को हाथ के अलावा सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं, जानकारी के मुताबिक महिला का पति मनोज मिश्रा पवन ट्रेडर्स में मुनीम का काम करता है, जो पवन ट्रेडर्स में मौजूद एक कमरे में अपनी पत्नी उमा मिश्रा के साथ किराए से रहता था. अचानक ऐसा क्या हुआ कि भाई ने बहन की कलाई को काट डाला, इसका पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.