सतना। मध्यप्रदेश की मंडियों में धान खरीदी शुरू होते ही कालाबाजारी शुरू हो गई है. रातों रात मध्यप्रदेश में बिचौलिये उत्तरप्रदेश से लाए गए धान को अवैध तरीके से खरीदी केंद्र पर बेच रहे थे. वहीं प्रदेश के किसानों का अनाज धरा का धरा है. किसान अपनी तुलवाई और नंबर का इंतजार करते हुए लाइन में लगे हुए हैं. इसी दौरान सतना जिले के अमरपाटन खरीदी केंद्र में प्रयागराज से आए ट्रक को पकड़ा गया.
दरअसल जिले के अमरपाटन में शिकायत मिली थी, कि जिले में उत्तर प्रदेश से लाए गए धान को खरीदी केंद्रों में खाली कराया जा रहा है, उसी जानकारी के आधार पर रविवार को एसडीएम और नायाब तहसीलदार द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, और उत्तर प्रदेश से आए गए धान से भरे ट्रक को पकड़ा गया. यह ट्रक अमरपाटन के मैहर रोड पर सरदार पेट्रोल पंप के सामने सुबह से खड़ा था. नायाब तहसीलदार अरुण यादव द्वारा जब ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की गई, तो ड्राइवर द्वारा प्रयागराज से आना बताया और अमरपाटन के सुंदरलाल एंड सन्स के द्वारा धान मंगाने की बात कही.
वहीं जब व्यापारी को मौके पर बुलाया गया और पूछताछ की गई, तो व्यापारी ने गोलमोल जवाब दिया. जिसके बाद एसडीएम द्वारा ट्रक को जब्त करते हुए 300 क्विंटल धान को सरकारी वेयरहाउस में सुरक्षित रखवाया है. साथ ही धान खरीदी जब तक चलेगी धान जब्त रहेगा. इसके बाद यदि व्यपारी साक्ष्य देता है, तो धान खरीदी बंद होने के बाद व्यापारी को यह धान सौंप दिया जाएगा. यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो व्यापारी पर कार्रवाई की जाएगी.