सतना। जिले में आज बीजेपी युवा मोर्चा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शव यात्रा निकाली और पुतला दहन किया. दरअसल राजस्थान में एक पुजारी को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी, मामले को लेकर यह विरोध प्रदर्शन बीजेपी युवा मोर्चा ने किया.
सतना शहर के सेमरिया चौराहा में बीजेपी युवा मोर्चा ने राजस्थान सरकार के खिलाफ, विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल राजस्थान में एक मंदिर के पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी, इस बात से नाखुश होकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हुए, और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शव यात्रा निकालकर उनका पुतला दहन किया.
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह ने बताया कि, जहां-जहां भी देश के अंदर कांग्रेस की सरकार है, वहां पर साधु संतों की इस तरीके हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, जो दिल दहला देने वाले हैं. लेकिन ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सतना जिले के धरती से यह चेतावनी दे रहे हैं कि, कांग्रेस अगर जलाने का काम करेगी, तो वह भगाने का काम करेंगे.