सतना। जिला अस्पताल सतना में तीन ऑक्सीजन प्लांट सरकारी मद से बनाए जाने हैं. ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की समयसीमा समाप्त होने के बाद भी यह प्लॉट अब तक शुरु नहीं हो पाए हैं. जिसे लेकर सोमवार को बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जून माह के अंत तक प्लॉट तैयार हो जाएंगे.
शायर मंजर भोपाली को 37 लाख का बिल देने पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, कहा- नहीं भेजा ऐसा बिल
- अपनी ही सरकार पर विधायक का निशाना
ऑक्सीजन प्लांट को लेकर विधायक त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास ऐसी कोई नीति नहीं है कि भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके, लेकिन ठेकेदार भी क्या करें अधिकारियों को कमीशन जो देनी पड़ती है. वहीं, दूसरी ओर मैहर विधायक द्वारा जन सहयोग से राशि इकट्ठा कर बने ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत होने जा रही है. मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने मैहर के लोगों से अपील की थी कि मैहर में ऑक्सीजन प्लांट के लिए वह जन सहयोग करें, जिसके बाद जन सहयोग करीब 80 लाख रुपए जमा किए गए और 42 लाख की लागत का ऑक्सीजन प्लांट मैहर में तैयार हो चुका है. जिसकी शुरुआत 2 से 3 दिनों के अंदर होगी.