ETV Bharat / state

BJP MLA नारायण त्रिपाठी का पत्र- देखिए, CM शिवराज..गरीबों पर ऐसे जुल्म ढाती है MP पुलिस - पुलिस अत्याचार का मुद्दा उठाया

विंध्य जनता पार्टी का गठन कर चुके मध्यप्रदेश के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने फिर सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. पत्र में सतना जिले के अमरपाटन पुलिस थाने में गरीब व असहाय परिवार के साथ हुए अत्याचार पर संज्ञान लेने की मांग की है. उन्होंने पुलिस प्रताड़ना का जिक्र पत्र में बताते हुए निरपराध व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई के मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

नारायण त्रिपाठी का सीएम को पत्र
देखिए, सीएम शिवराज..गरीबों पर ऐसे जुल्म ढाती है एमपी पुलिस
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 1:22 PM IST

सतना। जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के तेवर से पार्टी की टेंशन बढ़ी हुई है. विंध्य समेत मध्यप्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी बीजेपी को घरने का मौका विधायक नारायण त्रिपाठी नहीं छोड़ रहे हैं. अब उन्होंने सतना के अमरपाटन पुलिस थाने में हुई अमानवीय हरकत पर संज्ञान लिया है. नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर बताया है कि सतना जिले के अमरपाटन पुलिस थाने में एक असहाय व बेहद गरीब परिवार के साथ जुल्म ढाए गए. पत्र में लिखा है कि इस गरीब व्यक्ति को पुलिस ने बिना किसी जुर्म के बेरहमी से पीटा.

  • आदरणीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी सतना ज़िले के अमरपटन थाने में एक असहाय ग़रीब कीबिना किसी अपराध के बेरहमी से पिटाई हुई पिटाई की घटना और वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाये !@drnarottammisra @DGP_MP @Collector_Satna @satna_sp @DigRewa pic.twitter.com/TwhlsSRbz6

    — Narayan Tripathi (@NarayanMlaBjp) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पत्नी व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार : विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र में लिखा है कि दबंगों के दबाव में आकर अमरपाटन थाने में पुलिस ने गरीब व्यक्ति की पिटाई की और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र में सीएम को बताया गया है कि अमरपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मझगवां में रहे वाले इस गरीब परिवार के घर के सामने खुदी हुई नाली पड़ी है. उसने सरपंच से इस नाली को ढंकने की मांग की. इस मांग से सरपंच इतना बौखला गया कि उसने पूरे परिवार को पुलिस के हवाले कर दिया. फिर पुलिस ने अत्याचार किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

हमेशा सुर्खियों में नारायण त्रिपाठी : बता दें कि करीब 3 माह पहले विंध्य जनता पार्टी बना चुके बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से शिवराज सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. त्रिपाठी ने विध्य क्षेत्र की 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की है. वह हर आम आदमी के मुद्दे को उठाकर सरकार को धर्मसंकट में फंसा रहे हैं. हाल ही में भोपाल में ऑनलाइन कर्ज से परेशान दंपती के सुसाइड मामले में भी नारायण त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखा था. त्रिपाठी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.

सतना। जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के तेवर से पार्टी की टेंशन बढ़ी हुई है. विंध्य समेत मध्यप्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी बीजेपी को घरने का मौका विधायक नारायण त्रिपाठी नहीं छोड़ रहे हैं. अब उन्होंने सतना के अमरपाटन पुलिस थाने में हुई अमानवीय हरकत पर संज्ञान लिया है. नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर बताया है कि सतना जिले के अमरपाटन पुलिस थाने में एक असहाय व बेहद गरीब परिवार के साथ जुल्म ढाए गए. पत्र में लिखा है कि इस गरीब व्यक्ति को पुलिस ने बिना किसी जुर्म के बेरहमी से पीटा.

  • आदरणीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी सतना ज़िले के अमरपटन थाने में एक असहाय ग़रीब कीबिना किसी अपराध के बेरहमी से पिटाई हुई पिटाई की घटना और वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाये !@drnarottammisra @DGP_MP @Collector_Satna @satna_sp @DigRewa pic.twitter.com/TwhlsSRbz6

    — Narayan Tripathi (@NarayanMlaBjp) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पत्नी व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार : विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र में लिखा है कि दबंगों के दबाव में आकर अमरपाटन थाने में पुलिस ने गरीब व्यक्ति की पिटाई की और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र में सीएम को बताया गया है कि अमरपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मझगवां में रहे वाले इस गरीब परिवार के घर के सामने खुदी हुई नाली पड़ी है. उसने सरपंच से इस नाली को ढंकने की मांग की. इस मांग से सरपंच इतना बौखला गया कि उसने पूरे परिवार को पुलिस के हवाले कर दिया. फिर पुलिस ने अत्याचार किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

हमेशा सुर्खियों में नारायण त्रिपाठी : बता दें कि करीब 3 माह पहले विंध्य जनता पार्टी बना चुके बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से शिवराज सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. त्रिपाठी ने विध्य क्षेत्र की 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की है. वह हर आम आदमी के मुद्दे को उठाकर सरकार को धर्मसंकट में फंसा रहे हैं. हाल ही में भोपाल में ऑनलाइन कर्ज से परेशान दंपती के सुसाइड मामले में भी नारायण त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखा था. त्रिपाठी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.