सतना। जनपद सदस्य और बीजेपी सांसद के प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह करमऊ पर गुंडागर्दी का आरोप लगा है. बीजेपी नेता नागेन्द्र सिंह करमऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि नागेन्द्र ने रामपुर तहसील कार्यालय में घुसकर नायब तहसीलदार को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की. बीजेपी नेता की गिरफ्तारी को लेकर राजस्व अधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
जनपद सदस्य और सांसद प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह करमऊ ने जिले के रामपुर तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार से मारपीट की. इनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजस्व अधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलमबंद हड़ताल भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता ने नायब तहसीलदार को जान से मारने की धमकी और गालीगलौज कर शासकीय कार्य में बाधा डाली.
सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह के विधानसभा क्षेत्र रामपुर के प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह ने मंगलवार को रामपुर तहसील कार्यालय में बुधवार दोपहर जमकर हंगामा किया. बीजेपी नेता नागेंद्र सिंह बीपीएल में नाम जुड़वाने के लिए कार्यालय पहुंचे थे. नायब तहसीलदार मानवेंद्र त्रिपाठी ने बीजेपी नेता नागेन्द्र त्रिपाठी की पात्रता नहीं होने की बात कही, जिस पर सांसद प्रतिनिधि ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार के साथ झड़प की और गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपी नेता फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज राजस्व अधिकारी और कर्मचारी लामबंद हो चुके हैं. नायब तहसीलदार मानवेंद्र त्रिपाठी की शिकायत पर जनपद सदस्य नागेन्द्र सिंह करमऊ पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल जनपद सदस्य नागेन्द्र सिंह करमऊ फरार है, ऐसे में जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के आक्रोश को देखते हुए जल्द गिरफ्तारी की बात कही है. वहीं जनपद सदस्य को पद से हटाने का आश्वासन भी दिया है. आपको बता दें कि इसके पहले भी आरोपी पर सतना-रीवा मार्ग पर सड़क निर्माण कर रही श्रीजी कंपनी के कर्मचारी से मारपीट करने के आरोप लग चुके हैं.