सतना: देश के अंदर फैली वैश्विक महामारी के चलते देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन जारी किया है और इसके दो स्टेज पूरे होने जा रहे हैं, देशभर में इस महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, बैंककर्मी और पुलिसकर्मी सभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं मध्यप्रदेश के सतना जिले में अगर हम बैंककर्मियों की बात करें तो इस वैश्विक महामारी के बीच अपनी सेवाएं निरंतर लोगों को दे रहे हैं, इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने गरीब महिलाओं के खाते में 500 रूपए देने का काम किया है.
इस मदद के लिए बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके लिए बैंककर्मी भी निरंतर लगे हुए हैं, कहीं ना कहीं इस भयानक बीमारी के वजह से बैंककर्मियों को भी इस बीमारी का भय बना हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी बैंककर्मी इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस के साथ कार्य करने में जुटे हुए हैं.
मध्यप्रदेश के सतना में सभी बैंकों में सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों का कार्य किया जा रहा है, बैंककर्मियों की माने तो इस भयानक बीमारी में हम सभी प्रतिदिन कई लोगों से मिलते हैं लेकिन सेनिटाइजर और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं.