सतना। लोकसभा का चुनावी प्रचार जोर पकड़ रहा है. सीधी संसदीय क्षेत्र में चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने सतना की कमान संभाल ली है.जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा मतों से पोलिंग जीतने वाले को 1 लाख और दूसरे नंबर पर आने वाले को 50 हजार रुपए मिलेंगे.
वहीं तीसरे नंबर पर जीतने वाले पोलिंग बूथ को 25 हजार रुपए वे खुद देंगे. वहीं पोलिंग हारने वाले प्रभारियों की खैर नहीं. उन्होंने कहा कि ऐसे बूथ प्रभारियों के लिए कोई काम नहीं करेंगे. अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार है, हमे पता है किसका भंडारण और किसकी खदान है.
वहीं अजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 1991 वो मेरे कार्यकर्ता थे, और ख़र्च हमसे लेते थे. लेकिन शिवराज के पन्द्रह साल के कार्यकाल में करोड़ों कमाने के बाद अब मुझे ही खरीदने की बात कह रहे हैं.