सतना। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अंदर दो दिग्गज नेता के बयान पर मचा सियासी घमासान मचा हुआ है. पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने, कमलनाथ के दिए गए बयान पर नसीहत दे डाली थी. लेकिन अब पार्टी के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान में असहमति जताई है.
ऐसे बयानों से बचना चाहिए- कांग्रेस
मध्यप्रदेश के सतना जिले में बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने, अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दिए गए बयान पर विंध्य की वजह से सरकार गिरना, और भारत महान नहीं बदनाम जैसे बयान देने को लेकर कमलनाथ को नसीहत दे डाली थी. अजय सिंह ने कहा था कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जिससे कि भारतीय जनता पार्टी को कोई मुद्दा मिले.
अब तो Congress नेता भी बोल रहे हैं, Kamal Nath के बोलने से होता है पार्टी को नुकसान- नरोत्तम मिश्रा
शीर्ष नेतृत्व से कर सकते थे शिकायत
सतना पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने अजय सिंह के द्वारा दिए गए कमलनाथ के बयान से वह सहमत नहीं है. उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. इससे पार्टी का कार्यकर्ता हूं लेकिन गलत प्रभाव पड़ता है यदि उन्हें कोई बात कहनी थी तो हमारे शीर्ष नेतृत्व में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जाकर कह सकते थे.
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी
कमलनाथ का आशय यह था कि विंध्य क्षेत्र से 30 सीटों से अच्छे परिणाम आते तो निश्चित रूप से सरकार नहीं गिरती, उनका आशय कार्यकर्ताओं को मजबूती से कार्य करने और अगले चुनाव में अच्छा परिणाम लाने के लिए है, ना कि किसी की अपेक्षा करने से है, अजय सिंह के बयान से मैं सहमत नहीं हूं.