सतना। शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय के सामने महिला थाना प्रभारी ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें महाविद्यालय के सामने खड़े मनचलों को कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई और थप्पड़ भी जड़े.
महिला सुरक्षा को लेकर सतना पुलिस अलर्ट है, जिसके तहत जिले के इकलौते कन्या महाविद्यालय के आसपास तेज तर्रार महिला पुलिस सब इंसेक्टर शहर की सड़कों पर व्यवस्था बनाती दिखीं. कन्या महाविद्यालय के आसपास घूम रहे मनचलों को सबक सिखाते हुए थप्पड़ भी लगाए. सड़क में सवारी ले रहे ऑटो ड्राइवर को बीच सड़क कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई. परिवार के तीन सदस्यों को ले जा रहे स्कूटी सवार को रोककर समझाया. गर्ल्स कॉलेज के पास हाथठेला लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की. सतना महिला थाना प्रभारी दिनभर दलबल के साथ शहर की सड़कों पर पैदल भ्रमण करते हुए अलर्ट रहीं.