सतना। जिले में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के सगमनिया साइडिंग की बताई जा रही है.
कोलगवां थाना क्षेत्र सगमनिया साइडिंग इलाके में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, मृतक की पहचान यहोसू लाल उम्र 25 वर्ष निवासी 50 क्वार्टर लालपुर के रूप में की गई है. मृतक शहर में खेरमाई रोड स्थित टाइल्स की दुकान शांति ट्रेडर्स में नौकरी करता था, घटना उस वक्त की है जब मृतक रोजाना की तरह काम से करीब 9 बजे घर वापस जा रहा था. इसी बीच बुधवार को जब मृतक युवक अपने घर जा रहा था, इसी बीच उसे सगमनिया साइडिंग के पुराने कम्युनिटी हॉल के पास लहूलुहान हालात देखा गया था. उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी थी.
प्रथम दृष्टया यह बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर पत्थर पटक कर उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया गया था. यहोसू को वहां घायल हालत में देख कर स्थानीय लोगों ने उसके परिजन और पुलिस को सूचना दी, युवक को उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. हालांकि घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.