ETV Bharat / state

सड़क किनारे दिखा बाघ का जोड़ा, लोगों में फैली दहशत - सतना

सतना जिले में मझगवां से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के किनारे बाघ का जोड़ा दिखाई दिया है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

A tiger couple is seen on the roadside in Majhgawan of Satna
सड़क किनारे दिखा बाघ का जोड़ा
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 11:42 AM IST

सतना। सतना-चित्रकूट हाईवे के किनारे मझगवां चेकपोस्ट के पास बाघ का जोड़ा दिखाई दिया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. हलांकि सूचना मिलने पर पहुंचा वन अमला बाघों के मूवमेंट का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.

सड़क किनारे दिखा बाघ का जोड़ा

बताया जा रहा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघों का अक्सर मझगवां के जंगलों में मूवमेंट बना रहता है. पिछले दिन कुछ दिन पहले भी निर्माणाधीन स्टॉप डैम के पास बाघ दिखे थे. वन अमला अभी तक कश्मकश की स्थिति मे है, क्योंकि हाईवे के एक किनारे रेलवे ट्रैक होने से जहां बाघों को खतरा है, तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर आने वाले लोगों में भय का माहौल है.

सतना। सतना-चित्रकूट हाईवे के किनारे मझगवां चेकपोस्ट के पास बाघ का जोड़ा दिखाई दिया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. हलांकि सूचना मिलने पर पहुंचा वन अमला बाघों के मूवमेंट का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.

सड़क किनारे दिखा बाघ का जोड़ा

बताया जा रहा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघों का अक्सर मझगवां के जंगलों में मूवमेंट बना रहता है. पिछले दिन कुछ दिन पहले भी निर्माणाधीन स्टॉप डैम के पास बाघ दिखे थे. वन अमला अभी तक कश्मकश की स्थिति मे है, क्योंकि हाईवे के एक किनारे रेलवे ट्रैक होने से जहां बाघों को खतरा है, तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर आने वाले लोगों में भय का माहौल है.

Intro:एंकर --
सतना जिले के मझगवां में दिखी टाइगर की जोड़ी.पूरे इलाके में मचा हड़कंप.दहसत में आये लोग.वन अमला पहुंचा मौके पर टाइगर की जांच पड़ताल की शुरू ।

Body:Vo --
जिले के सतना चित्रकूट मार्ग मझगवां चेकपोस्ट हाईवे किनारे फिर दिखे जंगल के राजा रानी.वन अमले को दी गई सूचना.स्थानीय रहवासियों में दहशत का मौहोल.मझगवां चेकपोस्ट में विचरण करते दिखे बाघ बाघिन.बताया गया कि पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघो का अक्सर मझगवां के जंगलों में मूमेंट बना रहता है.बीते दिनों भी बरहा गांव के निर्माणाधीन स्टाप डेम के पास टाइगर दिखाई दिए थे.वन अमला अभी तक कसमकस की स्थिति मे.वन अमला बाघों के मूवमेंट का पता लगाने में जुटा.हाईवे के किनारे रेलवे ट्रेक होने से जंहा बाघों को खतरा तो वही सड़क पर आने से आम जनों को भय भी बना हुआ है ।Conclusion:
Last Updated : Feb 4, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.