सतना। सतना-चित्रकूट हाईवे के किनारे मझगवां चेकपोस्ट के पास बाघ का जोड़ा दिखाई दिया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. हलांकि सूचना मिलने पर पहुंचा वन अमला बाघों के मूवमेंट का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.
बताया जा रहा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघों का अक्सर मझगवां के जंगलों में मूवमेंट बना रहता है. पिछले दिन कुछ दिन पहले भी निर्माणाधीन स्टॉप डैम के पास बाघ दिखे थे. वन अमला अभी तक कश्मकश की स्थिति मे है, क्योंकि हाईवे के एक किनारे रेलवे ट्रैक होने से जहां बाघों को खतरा है, तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर आने वाले लोगों में भय का माहौल है.