सतना। महिला थाने के बाहर एक युवती और उसके परिवार ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि युवती ने अपने घर न जाने के लिए महिला थाने में परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद परिजन उसे जबरदस्ती घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. जिसको लेकर युवती और परिजनों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. हालांकि बाद में पुलिस ने मामला शांत करवाया.
जिले के महिला थाने के बाहर आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाने के बाहर ही विश्वकर्मा परिवार की एक युवती के साथ उसका परिवार जबरदस्ती करने पर उतर आया. युवती ने अपने माता-पिता सहित भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराने पहुंची थी.
युवती का कहना है कि वह अपने घरवालों के साथ नहीं रहना चाहती. शनिवार को जैसे ही युवती महिला थाने पहुंची, तो उसके परिवार वालों ने उसे घर जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की.
इस बीच युवती और परिवार वालों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. इस बीच पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया और युवती के साथ जबरदस्ती करने वाले लोगों को पुलिस ने थाने में बैठा लिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.