सतना। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली. तेज रफ्तार मजदूरों से भारी बस ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई, इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 24 से अधिक यात्री घायल हो गए. बस में सवार यात्री कोरोना कर्फ्यू में काम बंद होने की वजह से अपने घर वापस जा रहे थे. घयलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
- घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दरअसल मैहर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 30 के लखनपुर गांव के पास गुजरात से पटना जा रही तेज रफ्तार मजदूरों से भारी बस ट्रैक्टर से टकरा गई. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार करीब 24 से अधिक यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीओपी सहित मैहर पुलिस ने सभी घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में घयलों का उपचार जारी है.
सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
- कोरोना कर्फ्यू में घर जा रहे थे यात्री
मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को रेक्यू कर बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह भेजा. ट्रैक्टर चालक गांव का ही निवासी था, जो गेंहू लोड कर अपने घर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 40 यात्री सवार थे. बस में सवार सभी यात्री इस कोरोना काल में लगे कोरोना कर्फ्यू में काम बंद होने की वजह से अपने घर वापस लौट रहे थे. बस गुजरात से पटना जा रही थी, इसी बीच बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.