ETV Bharat / state

सतना में डेंगू का कहर, अब तक 35 से ज्यादा मरीज आए सामने - 35 Dengue Patients in Satna

सतना जिले में डेंगू ने अपने पांव पूरी तरह से पसार लिए हैं. सिर्फ शहर के डाली बाबा मोहल्ले में ही 35 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं.

सतना में डेंगू का कहर
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 2:22 PM IST

सतना। स्मार्ट सिटी सतना में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं. सतना के डाली बाबा मोहल्ले में 35 से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए गए हैं, इसके बावजूद मच्छर के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने अब तक कोई भी प्रयास नहीं किया है और न ही इस मामले को लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है.

सतना में डेंगू का कहर

जिले के ग्रामीण इलाके बाबूपुर, फुटौधी, जसों के कोडर और सतना नगर निगम क्षेत्र के घूरदांग, राजेंद्रनगर और डालीबाबा इलाके में डेंगू पॉजीटिव मिले हैं, हालांकि डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में अलग से एक वार्ड आरक्षित किया गया है और डॉक्टर भी इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

हैरानी की बात ये है कि स्मार्ट सिटी सतना ने डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं, इसके बावजूद अभी तक न तो नगर निगम, न मलेरिया विभाग और न ही स्वास्थ्य विभाग ने ही इसे खत्म करने के लिए कोई कदम उठाया है. ऐसे में डेंगू के मरीजों में खौफ का माहौल है.

सतना। स्मार्ट सिटी सतना में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं. सतना के डाली बाबा मोहल्ले में 35 से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए गए हैं, इसके बावजूद मच्छर के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने अब तक कोई भी प्रयास नहीं किया है और न ही इस मामले को लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है.

सतना में डेंगू का कहर

जिले के ग्रामीण इलाके बाबूपुर, फुटौधी, जसों के कोडर और सतना नगर निगम क्षेत्र के घूरदांग, राजेंद्रनगर और डालीबाबा इलाके में डेंगू पॉजीटिव मिले हैं, हालांकि डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में अलग से एक वार्ड आरक्षित किया गया है और डॉक्टर भी इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

हैरानी की बात ये है कि स्मार्ट सिटी सतना ने डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं, इसके बावजूद अभी तक न तो नगर निगम, न मलेरिया विभाग और न ही स्वास्थ्य विभाग ने ही इसे खत्म करने के लिए कोई कदम उठाया है. ऐसे में डेंगू के मरीजों में खौफ का माहौल है.

Intro:एंकर
स्मार्ट सिटी सतना में डेंगू बुखार का कहर.शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में डेंगू बुखार के मरीज चिन्हित हो रहे और कुछ का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा तो कुछ जिले से बाहर जबलपुर और नागपुर में उपचार करा रहे.सतना शहर के डाली बाबा मुहल्ले में तीन दर्जन से ज्यादा मरीज चिन्हित हुए.जिनमे एक ही परिवार के चार लोग डेंगू के शिकार है इसके बाबजूद डेंगू मच्छर के रोकथाम के लिए अब तक जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी प्रयास नहीं किये गए और न ही इस मामले में गंभीर नजर आ रहा ।

Body:Vo --
सतना जिले के ग्रामीण इलाके बाबूपुर,फुटौधी ,जसो के कोडर और सतना नगर निगम क्षेत्र के घूरदांग राजेंद्रनगर और डालीबाबा इलाके में डेंगू का कहर है.यहां कई मरीज डेंगू बुखार के चिन्हित हो चुके.आलम ये है कि अकेले सतना के डालीबाबा मुहल्ले में तीन दर्जन से ज्यादा मरीज को डेंगू पास्टिव मिला है.इसने से एक सोनी परिवार के चार लोग डेंगू बुखार से ग्रसित है जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा जहाँ हालात गंभीर है.डेंगू से पीड़ित मरीजों में खौफ है और अब लोग मरीज लेकर बड़े शहरों में उपचार करा रहे.ताज्जुब कि बात ये हैं कि स्मार्ट सिटी सतना ने डेंगू के लार्वा पनप चुके और अभी तक न तो नगर निगम न मलेरिया विभाग और न ही स्वस्थ विभाग ने इनके बिनिस्टीकरण के लिए कोई कदम उठाया ।हालांकि डेंगू के मरीजो के उपचार के लिए जिला अस्पताल में अलग से एक बार्ड आरक्षित किया गया है और डॉक्टर डेंगू बुखार को गंभीरता बरतने के लिए लोगो से अपील कर रहे.जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर एस अबधिया ने अपील की है की तेज बुखार आने और शरीर मे दर्द होने पर जल्द डाक्टरो की मदद ले.वही चिन्हित क्षेत्रो में डेंगू लरबा नस्ट करने की बात कह रहे ।

Byte --
सुरेश सोनी -- मरीज सतना ।
Byte --
ए.के. अवधिया -- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सतना ।

Conclusion:Vo --
बहरहाल जिले में डेंगू के लार्वा बड़ी तेजी से बढ़ रहे.पिछले वर्ष डेंगू बुखार से छः मरीजो की मौत हुई थी और अब इस वर्ष भी डेंगू का कहर शुरू हो चुका.जरूरत है डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए ठोस कदम उठाने की साथ मे लोगो को जागरूक क़रने की ताकि आस पास लोग सफाई रखे और डेंगू के लार्वा न पनपने दे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.