सतना। स्मार्ट सिटी सतना में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं. सतना के डाली बाबा मोहल्ले में 35 से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए गए हैं, इसके बावजूद मच्छर के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने अब तक कोई भी प्रयास नहीं किया है और न ही इस मामले को लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है.
जिले के ग्रामीण इलाके बाबूपुर, फुटौधी, जसों के कोडर और सतना नगर निगम क्षेत्र के घूरदांग, राजेंद्रनगर और डालीबाबा इलाके में डेंगू पॉजीटिव मिले हैं, हालांकि डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में अलग से एक वार्ड आरक्षित किया गया है और डॉक्टर भी इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
हैरानी की बात ये है कि स्मार्ट सिटी सतना ने डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं, इसके बावजूद अभी तक न तो नगर निगम, न मलेरिया विभाग और न ही स्वास्थ्य विभाग ने ही इसे खत्म करने के लिए कोई कदम उठाया है. ऐसे में डेंगू के मरीजों में खौफ का माहौल है.