सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक 15 साल के नाबालिग ने यह कृत्य किया है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा.
सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में एक 6 वर्ष की मासूम दुष्कर्म का शिकार हुई है. इस पूरी घटना को एक 15 साल के नाबालिक ने अंजाम दिया है. दरअसल नाबालिग मासूम को बहला फुसलाकर एकांत में ले गया और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है. मामले में नाबालिग वहां से फरार हो गया, जिसके बाद मासूम को होश आया तो मासूम ने पूरी घटना अपनी मां को बताई.
मासूम बच्ची की मां ने घटना की सूचना नागौद थाने पहुंचकर दी और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दुष्कर्म की शिकार हुई मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म हैवानियत की घटना है. साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश में मासूमों से हैवानियत की घटनाएं निरंतर घटित हो रही है, ऐसे में शिवराज सरकार इनकी रोकथाम को लेकर कड़े कदम उठाए.
-
सरकार पीड़िता मासूम के इलाज की पूरी व्यवस्था करे , परिवार की हरसंभव मदद करे व दोषी आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/2
">सरकार पीड़िता मासूम के इलाज की पूरी व्यवस्था करे , परिवार की हरसंभव मदद करे व दोषी आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 17, 2020
2/2सरकार पीड़िता मासूम के इलाज की पूरी व्यवस्था करे , परिवार की हरसंभव मदद करे व दोषी आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 17, 2020
2/2
एनआरसी रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश दुष्कर्म के मामले में एक नंबर वन पर है, जहां लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे है. एनआरसी रिपोर्ट 2018 के अनुसार पूरे देश में कुल 33,356 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए है, इनमें से 5,433 घटनाएं मध्यप्रदेश में हुई है. जिसमें 6 साल से कम उम्र के 54 बच्चियां भी शामिल है.