ETV Bharat / state

खाद्य विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, कानपुर से सतना आ रहा 11 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त - 11 Quintal adulterated mawa

सतना में खाद्य विभाग जगह-जगह मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. विभाग ने कानपुर से सतना की ओर आ रही बस से 5 बोरी मिलावटी मावा, लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली 23 बोरी बूंदी जब्त की है.

खाद्य विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 6:03 AM IST

Updated : Aug 12, 2019, 12:37 PM IST

सतना। त्यौहार को देखते हुए पूरे प्रदेश के साथ सतना जिले में भी खाद्य विभाग ने जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में विभाग ने शहर के कोलगवां क्षेत्र में दबिश देकर मिलावटखोरों के होश उड़ा दिए. खाद्य विभाग ने कानपुर से सतना की ओर आ रही बस से 5 बोरी मिलावटी खोवा, लड्डू के उपयोग में आने वाली 23 बोरी बूंदी जब्त की है.

खाद्य विभाग को मिली बड़ी कामयाबी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह ने बताया कि खाद्य विभाग को इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि सतना में बाहर से खोआ, मिठाई और बूंदी के लड्डू शहर के कुछ व्यापारी मंगा रहे हैं. विभाग ने कानपुर से सतना आने वाली बस पर छापमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में 11 क्विंटल मिलावटी समाग्री बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि मंगवाने वाले व्यापारी मौके से भागने निकलने में सफल रहे. विभाग ने समाग्री के सेंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए है. खाद विभाग, बस ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ कर रहा है. वहीं खाद्य विभाग मिलावटी मावा मांगने वाले व्यापारियों के खिलाफ जांच का मुड़ बना चुका है.

सतना। त्यौहार को देखते हुए पूरे प्रदेश के साथ सतना जिले में भी खाद्य विभाग ने जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में विभाग ने शहर के कोलगवां क्षेत्र में दबिश देकर मिलावटखोरों के होश उड़ा दिए. खाद्य विभाग ने कानपुर से सतना की ओर आ रही बस से 5 बोरी मिलावटी खोवा, लड्डू के उपयोग में आने वाली 23 बोरी बूंदी जब्त की है.

खाद्य विभाग को मिली बड़ी कामयाबी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह ने बताया कि खाद्य विभाग को इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि सतना में बाहर से खोआ, मिठाई और बूंदी के लड्डू शहर के कुछ व्यापारी मंगा रहे हैं. विभाग ने कानपुर से सतना आने वाली बस पर छापमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में 11 क्विंटल मिलावटी समाग्री बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि मंगवाने वाले व्यापारी मौके से भागने निकलने में सफल रहे. विभाग ने समाग्री के सेंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए है. खाद विभाग, बस ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ कर रहा है. वहीं खाद्य विभाग मिलावटी मावा मांगने वाले व्यापारियों के खिलाफ जांच का मुड़ बना चुका है.

Intro:एंकर --
पूरे प्रदेश के साथ आज सतना जिले में भी खाद्य विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई । कानपुर से सतना आई खाद्य सामग्री को किया गया जप्त । जिसमें 5 बोरी मिलावटी खोवा जिसका वजन 2 क्विंटल और 23 बोरी लड्डू की बूंदी जो कि 11 क्विंटल को जप्त किया गया है । कानपुर से सतना हाई नफीस बस सर्विस में मुगलों के सूचना के आधार पर खाद विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है । फर्जी नाम पता लिख कर भेजी गई थी खाद्य सामग्री । खाद सामग्री लाने वाला युवक बस से उतर कर मौके से हुआ फरार।



Body:vo --
आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार को देखते हुए पूरे प्रदेश के साथ सतना जिले में भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा टीम बनाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।इसी के तहत आज सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग द्वारा एक बस में छापामार कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में खाद्य विभाग द्वारा कानपुर से सतना की ओर आ रही नफीस बस सर्विस में 5 बोरी मिलावटी खोवा वजन 2 क्विंटल और लड्डू के उपयोग में आने वाली 23 बोरी बूंदी वजन 11 क्विंटल को जप्त किया गया। इस पूरे सामग्री कि कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है । इसमें फर्जी बिल लगाकर भेजी गई है पूरी सामग्री । लाने वाला युवक बस से उतर कर मौके से रफूचक्कर हो गया । खाद विभाग की टीम द्वारा पूरी सामग्री को जप्त कर कोलगवां थाने से कलेक्ट्रेट के भंडार कक्ष भेजा गया। और इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। खाद विभाग द्वारा बस मालिक कंडक्टर और ड्राइवर से पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है ।


Conclusion:byte --
शीतल सिंह -- खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतना।
Last Updated : Aug 12, 2019, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.