सागर। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. इसके बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने में नहीं हिचक रहे हैं. सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित रुसल्लागांव बावना नदी के तेज बहाव में बह गया.
पुलिस और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. युवक के नदी में बह जाने की सूचना पर NDRF की टीम लगातार अभियान चलाकर युवक की तलाश कर रही है. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.