सागर। शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में जलाए गए एक एससी वर्ग के युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानीय बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रशासन की लापरवाही और सरकार की अनदेखी को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
समुदाय विशेष के लोगों ने दलित को उसके घर में ही जला दिया था. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पहले भोपाल और फिर दिल्ली रेफर किया गया था. दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की बहन का कहना है कि, प्रशासन ने पूरे मामले में लापरवाही बरती है, ना तो उसके भाई को समय से इलाज मिल पाया और ना ही मामला दर्ज किया गया. मृतक की बहन ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है.
प्रशासन ने की लापरवाहीः बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए युवक धनप्रसाद अहिरवार की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि, जहां पीड़ित परिवार रहता है वहां आवासीय योजना के तहत जिन लोगों को मकान अलॉट किए गए थे, उनके स्थान पर अन्य आपराधिक लोग अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं. लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं नहीं की गई. विधायक ने पूरे मामले में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.