सागर। जिले के बंडा और शाहगढ़ में सोयाबीन उड़द की फसल पीला मोजक से नष्ट हो चुकी हैं, वहीं फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने के लिए बंडा विनैका क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
किसानों का कहना है कि अगस्त में हुई अतिवृष्टि से सोयाबीन उड़द की फसल में पीला मोजक रोग लग जाने के कारण फसल नष्ट हो गई है. जिसके कारण बंडा विधानसभा क्षेत्र के किसान कर्ज में डूबे हैं और आत्महत्या के लिए मजबूर हैं. किसानों की माांग है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा राशि किसानों को दें.
किसान कर्ज के कारण परेशान हैं, वहीं किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फार्म भारतीय स्टेट बैंक बंडा ,मध्य भारत बैंक, सहकारी बैंक, सेंट्रल बैंक बंडा में किसानों के फार्म जमा तो हुए लेकिन बैंक मैनेजर ने फार्म पोर्टल पर फीड नहीं किए. जिसके कारण उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिला.
इसके लिए तत्काल ही बैंक प्रबंधन से फार्म स्वीकृत कराए जाएं ताकि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल सके. किसानों ने यह भी शिकायत की है कि क्षेत्र के पटवारी अपने हल्का में नहीं जा रहे हैं, जिससे उनकी नुकसान हुई फसल का समय पर आंकलन नहीं हो पा रहा है.