ETV Bharat / state

अब एलपीजी पर दौड़ेगी बाइक, 45 रुपये में देगी 100 रुपये के पेट्रोल जितना माइलेज - सागर एलपीजी बाइक बनाने की तकनीक

सागर में एक व्यक्ति ने अपनी 20 साल की मेहनत के बाद एलपीजी बाइक (LPG gas bike innovation in sagar) का निर्माण किया है. अब यह बाइक पेट्रोल के स्थान पर एलपीजी गैस से चलेगी. इससे लोगों को महंगे पेट्रोल से राहत मिलेगी.

Sagar LPG Bike Innovation
सागर एलपीजी बाइक इनोवेशन
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 4:03 PM IST

सागर। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों आम आदमी को अपने खर्चों की कटौती के लिए मजबूर कर दिया है. पेट्रोल के दाम आसमान छूने से बाइक (LPG gas bike innovation in sagar) का उपयोग करने वाले युवा और आम लोग अपने दूसरे खर्चों में कटौती कर रहे हैं, तब जाकर पेट्रोल का खर्चा उठा पा रहे हैं. इन हालातों में सागर के एक मैकेनिक ने करीब 20 साल की मेहनत से एक ऐसी एलपीजी किट तैयार की है, जिसे बाइक में लगाकर 100 रुपए पेट्रोल खर्च करने पर बाइक में मिलने वाला माइलेज सिर्फ 45 रुपए में हासिल किया जा सकता है. खास बात ये है कि इससे आपकी बाइक पर कोई असर नहीं पड़ेगा और महज 5 हजार तक के खर्चे पर बाइक एलपीजी (new innovation in sagar) से भी चलने लगेगी. सागर के मैकेनिक मो. रईस महमूदी मकरानी ने यह किट बनाई है. उनका कहना है कि उन्हें जल्द पेटेंट मिलने वाला है. जल्द ही उनके इस इनोवेशन को अनुमति मिल जाने पर लोग अपनी बाइक भी एलपीजी से चला सकेंगे.

सागर एलपीजी बाइक इनोवेशन

"नई सोच नया काम हिंदुस्तान का चमके नाम"
शहर के जाने-माने मैकेनिक मो. रईस महमूदी मकरानी तरह-तरह के इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं. उनका कहना है कि 'नई सोच नया काम हिंदुस्तान का चमके नाम' की सोच के साथ नए-नए इनोवेशन करता रहता हूं. पेट्रोल एक ऐसा फ्यूल है, जो लगातार महंगा होता जा रहा है. लगातार महंगाई को देखते हुए शुरू से ही प्रयासरत रहा हूं कि लोगों को सस्ते फ्यूल से बाइक चलाने की तकनीक ईजाद करूं. सारी चीजों को देखते हुए मैंने यह बाइक तैयार की है. जिसको 'ग्रीन फ्यूल एलपीजी बाइक' (green fuel lpg bike in sagar) बोलते हैं. इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जहां 100 रुपए खर्च आएगा. वहां सिर्फ 45 रुपए के खर्च में काम बन जाएगा. यह बाइक टू इन वन होगी. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे 50 फीसदी की बचत होगी. ये बाइक मार्केट में बहुत जल्दी आने वाली है. इन्हीं सब चीजों का ध्यान में रखते हुए हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने देशवासियों को लिए ऐसा क्या करें कि देश और आवाम को फायदा हो.

20 साल की मेहनत लाई रंग
मैकेनिक मो. रईस महमूदी मकरानी कहते हैं कि एलपीजी मतलब liquid petroleum gas होता है. एलपीजी से चलने वाली फोर व्हीलर तो मार्केट में आ चुकी है, लेकिन मैंने टू व्हीलर को एलपीजी से चलाने के लिए कन्वर्ट किया है. इसके लिए मुझे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. ये इनोवेशन मैंने 1999 में शुरू किया था. मुझे यह लगभग 20 साल लग गए. तब जाकर यह आज कर पाया हूं. आज 2021 में इस इनोवेशन के साथ में perfectly running condition में ला पाया हूं. स्टार्टिंग, पिकअप, माइलेज सब मामले में ये शानदार है. पेट्रोल से चलने वाली बाइक की टक्कर की बाइक मैंने एलपीजी से तैयार की है.

कैसे बनी LPG से चलने वाली बाइक
पेट्रोल से चलने वाली बाइक एल पी जी से भी चल सकती है. इसका जो पेट्रोल वाला सिस्टम है, वह ज्यों का त्यों काम करता रहेगा. ये टू इन वन बाइक होगी. इसमें अलग से 3 लीटर का एलपीजी टैंक लगाया गया है. एक vaporizer लगाया गया है और कार्बोरेटर में बदलाव किया गया है. एक अलग से पाइपलाइन भी लगाई गई है. इस बाइक के ओरिजनल पार्ट्स ज्यों के त्यों रहेंगे. एलपीजी का सिस्टम अलग से लगाया गया है, जो बाहर नजर नहीं आएगा.

इनोवेशन के पेटेंट के लिए चल रही है प्रक्रिया
यह नई तकनीक इजाद करने वाले मैकेनिक मो. रईस महमूदी मकरानी बताते हैं कि मैंने पेटेंट की प्रोसेस (technique of lpg bike in sagar) शुरू कर दी है. मैंने 1999 से यह काम शुरू किया था और आज कामयाबी मिली है. इससे संबंधित सारे दस्तावेज मेरे पास हैं. मेरी कोशिश चल रही है कि मैं जल्द ही इसे देश में लॉन्च करू. मैंने इसे ग्रीन फ्यूल बाइक के नाम इसलिए दिया है, क्योंकि एलपीजी से चलने पर प्रदूषण नहीं फैलेगा. सरकार भी ग्रीन फ्यूल पर जोर दे रही है. यह सस्ती भी है और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक भी नहीं है.

बाइक हो जाएगी टू इन वन
पेट्रोल से चलने वाली बाइक में एलपीजी किट को इंस्टाल कराने के लिए 4500 से लेकर 5000 रुपए तक का खर्चा आएगा. इसमें जो भी चीजें होंगी, वह गारंटीड होंगी. यह चलाने में काफी आसान होगी. इसका परफॉर्मेंस पेट्रोल वाली बाइक की तरह होगा.

'चाय पियो, कप खा जाओ': 2 युवाओं ने मिलकर शुरू किया नया स्टार्टअप, चाय पीने के बाद कप भी खा रहे लोग

ई-बाइक से कई मामलों में बेहतर
मैकेनिक मो. रईस मकरानी बताते हैं कि पेट्रोल की महंगाई के चलते ई-बाइक की तरफ लोगों का ध्यान गया है. सारे देश में नई टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है और कोशिश की जा रही है कि ईंधन की खपत कम हो और प्रदूषण भी न हो. ई-बाइक की बात करें, तो उसमें स्पीड और परफार्मेंस की दिक्कत आती है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज हमारे देश में करीब 45 करोड़ बाइक और स्कूटर हैं. अगर हम ई-बाइक की तरफ जाते हैं, तो हमारे घरों में जो चार- चार बाइक हैं. इनका क्या होगा. इन सब चीजों और परेशानियों को समझते हुए मैंने यह इनोवेशन किया है.

सागर। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों आम आदमी को अपने खर्चों की कटौती के लिए मजबूर कर दिया है. पेट्रोल के दाम आसमान छूने से बाइक (LPG gas bike innovation in sagar) का उपयोग करने वाले युवा और आम लोग अपने दूसरे खर्चों में कटौती कर रहे हैं, तब जाकर पेट्रोल का खर्चा उठा पा रहे हैं. इन हालातों में सागर के एक मैकेनिक ने करीब 20 साल की मेहनत से एक ऐसी एलपीजी किट तैयार की है, जिसे बाइक में लगाकर 100 रुपए पेट्रोल खर्च करने पर बाइक में मिलने वाला माइलेज सिर्फ 45 रुपए में हासिल किया जा सकता है. खास बात ये है कि इससे आपकी बाइक पर कोई असर नहीं पड़ेगा और महज 5 हजार तक के खर्चे पर बाइक एलपीजी (new innovation in sagar) से भी चलने लगेगी. सागर के मैकेनिक मो. रईस महमूदी मकरानी ने यह किट बनाई है. उनका कहना है कि उन्हें जल्द पेटेंट मिलने वाला है. जल्द ही उनके इस इनोवेशन को अनुमति मिल जाने पर लोग अपनी बाइक भी एलपीजी से चला सकेंगे.

सागर एलपीजी बाइक इनोवेशन

"नई सोच नया काम हिंदुस्तान का चमके नाम"
शहर के जाने-माने मैकेनिक मो. रईस महमूदी मकरानी तरह-तरह के इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं. उनका कहना है कि 'नई सोच नया काम हिंदुस्तान का चमके नाम' की सोच के साथ नए-नए इनोवेशन करता रहता हूं. पेट्रोल एक ऐसा फ्यूल है, जो लगातार महंगा होता जा रहा है. लगातार महंगाई को देखते हुए शुरू से ही प्रयासरत रहा हूं कि लोगों को सस्ते फ्यूल से बाइक चलाने की तकनीक ईजाद करूं. सारी चीजों को देखते हुए मैंने यह बाइक तैयार की है. जिसको 'ग्रीन फ्यूल एलपीजी बाइक' (green fuel lpg bike in sagar) बोलते हैं. इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जहां 100 रुपए खर्च आएगा. वहां सिर्फ 45 रुपए के खर्च में काम बन जाएगा. यह बाइक टू इन वन होगी. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे 50 फीसदी की बचत होगी. ये बाइक मार्केट में बहुत जल्दी आने वाली है. इन्हीं सब चीजों का ध्यान में रखते हुए हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने देशवासियों को लिए ऐसा क्या करें कि देश और आवाम को फायदा हो.

20 साल की मेहनत लाई रंग
मैकेनिक मो. रईस महमूदी मकरानी कहते हैं कि एलपीजी मतलब liquid petroleum gas होता है. एलपीजी से चलने वाली फोर व्हीलर तो मार्केट में आ चुकी है, लेकिन मैंने टू व्हीलर को एलपीजी से चलाने के लिए कन्वर्ट किया है. इसके लिए मुझे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. ये इनोवेशन मैंने 1999 में शुरू किया था. मुझे यह लगभग 20 साल लग गए. तब जाकर यह आज कर पाया हूं. आज 2021 में इस इनोवेशन के साथ में perfectly running condition में ला पाया हूं. स्टार्टिंग, पिकअप, माइलेज सब मामले में ये शानदार है. पेट्रोल से चलने वाली बाइक की टक्कर की बाइक मैंने एलपीजी से तैयार की है.

कैसे बनी LPG से चलने वाली बाइक
पेट्रोल से चलने वाली बाइक एल पी जी से भी चल सकती है. इसका जो पेट्रोल वाला सिस्टम है, वह ज्यों का त्यों काम करता रहेगा. ये टू इन वन बाइक होगी. इसमें अलग से 3 लीटर का एलपीजी टैंक लगाया गया है. एक vaporizer लगाया गया है और कार्बोरेटर में बदलाव किया गया है. एक अलग से पाइपलाइन भी लगाई गई है. इस बाइक के ओरिजनल पार्ट्स ज्यों के त्यों रहेंगे. एलपीजी का सिस्टम अलग से लगाया गया है, जो बाहर नजर नहीं आएगा.

इनोवेशन के पेटेंट के लिए चल रही है प्रक्रिया
यह नई तकनीक इजाद करने वाले मैकेनिक मो. रईस महमूदी मकरानी बताते हैं कि मैंने पेटेंट की प्रोसेस (technique of lpg bike in sagar) शुरू कर दी है. मैंने 1999 से यह काम शुरू किया था और आज कामयाबी मिली है. इससे संबंधित सारे दस्तावेज मेरे पास हैं. मेरी कोशिश चल रही है कि मैं जल्द ही इसे देश में लॉन्च करू. मैंने इसे ग्रीन फ्यूल बाइक के नाम इसलिए दिया है, क्योंकि एलपीजी से चलने पर प्रदूषण नहीं फैलेगा. सरकार भी ग्रीन फ्यूल पर जोर दे रही है. यह सस्ती भी है और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक भी नहीं है.

बाइक हो जाएगी टू इन वन
पेट्रोल से चलने वाली बाइक में एलपीजी किट को इंस्टाल कराने के लिए 4500 से लेकर 5000 रुपए तक का खर्चा आएगा. इसमें जो भी चीजें होंगी, वह गारंटीड होंगी. यह चलाने में काफी आसान होगी. इसका परफॉर्मेंस पेट्रोल वाली बाइक की तरह होगा.

'चाय पियो, कप खा जाओ': 2 युवाओं ने मिलकर शुरू किया नया स्टार्टअप, चाय पीने के बाद कप भी खा रहे लोग

ई-बाइक से कई मामलों में बेहतर
मैकेनिक मो. रईस मकरानी बताते हैं कि पेट्रोल की महंगाई के चलते ई-बाइक की तरफ लोगों का ध्यान गया है. सारे देश में नई टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है और कोशिश की जा रही है कि ईंधन की खपत कम हो और प्रदूषण भी न हो. ई-बाइक की बात करें, तो उसमें स्पीड और परफार्मेंस की दिक्कत आती है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज हमारे देश में करीब 45 करोड़ बाइक और स्कूटर हैं. अगर हम ई-बाइक की तरफ जाते हैं, तो हमारे घरों में जो चार- चार बाइक हैं. इनका क्या होगा. इन सब चीजों और परेशानियों को समझते हुए मैंने यह इनोवेशन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.