ETV Bharat / state

VIDEO में देखें सियार को निगलते हुए अजगर का रेस्क्यू, टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - सागर न्यूज

नीमोन पढ़वार गांव में उस समय डर का माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने गांव से लगे जंगल (Forest) के पास एक 12 फीट लंबा अजगर (Python) देखा. जिस समय ग्रामीणों (Villagers) की नजर अजगर पर पड़ी उस समय अजगर (Python) शिकार पर था. अजगर ने सियार (Jackal) को अपना निवाला बनाने की कोशिश की, लेकिन अजगर सियार को पूरी तरह निगलने में नाकामयाब रहा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग (Forest department) को दी. वन विभाग ने सर्प विशेषज्ञों (snake experts) की मदद से अजगर को पकड़ लिया.

Python snake video
सियार को निगलते हुए अजगर का रेस्क्यू
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 12:24 PM IST

सागर। शहर से करीब 15 किमी दूर कर्रापुर के नजदीक नीमोन पढ़वार गांव से शिकार करते हुए अजगर (Python) का एक खौफनाक वीडियो (Video सामने आया है. यहां गांव से लगे जंगल (Forest) में एक 12 फीट लंबे अजगर (Python) ने एक सियार (Jackal) को अपना निवाला बनाने की कोशिश की, लेकिन अजगर सियार को पूरी तरह निगलने में नाकामयाब रहा. इस बीच ग्रामीणों की नजर अजगर (Python) पर पड़ गई. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग (Forest Department) को दी. वन विभाग ने सर्प विशेषज्ञों (Snake Expert) की मदद से अजगर (Python) को पकड़ने में सफलता पाई. हालांकि अजगर की पकड़ के कारण सियार की मौत हो गई.

सियार को निगलते हुए अजगर का रेस्क्यू

गांव के नाले के पास नजर आया अजगर
निमोन पड़वार गांव के किसान (Farmers) जब अपने खेतों की ओर निकल रहे थे, तो उनकी नजर खेत के पास बने नाले पर पड़ी, यहां जो देखा उसे देखकर उनके होश उड़ गए. करीब 12 फीट लंबा अजगर (Python) अपने जबड़े में एक सियार (Jackal) को दबाए हुआ था और वह उसे निगलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सियार बड़ा होने के कारण निकल नहीं पा रहा था. हालांकि अजगर (Python) की मजबूत पकड़ के कारण सियार की मौत (Death) हो चुकी थी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग (Forest Department) को दी. वन विभाग की टीम सागर (Sagar से सर्प विशेषज्ञ (Snake Expert) अकील बाबा के साथ मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया. अजगर के जबड़े में फंसे मरे हुए सियार को बाहर निकाला.



12 फीट लंबा और करीब 40 किलो वजन का था अजगर
वन विभाग (Forest Department) की टीम ने सर्प विशेषज्ञ (Snake Expert) अकील बाबा की मदद से जिस अजगर को पकड़ा, उसकी लंबाई 12 फीट है और उसका वजन करीब 40 किलो है. गांव के नजदीक लगे हुए जंगल में आमतौर पर बरसात के मौसम में सांप निकलते रहते हैं.

सागर। शहर से करीब 15 किमी दूर कर्रापुर के नजदीक नीमोन पढ़वार गांव से शिकार करते हुए अजगर (Python) का एक खौफनाक वीडियो (Video सामने आया है. यहां गांव से लगे जंगल (Forest) में एक 12 फीट लंबे अजगर (Python) ने एक सियार (Jackal) को अपना निवाला बनाने की कोशिश की, लेकिन अजगर सियार को पूरी तरह निगलने में नाकामयाब रहा. इस बीच ग्रामीणों की नजर अजगर (Python) पर पड़ गई. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग (Forest Department) को दी. वन विभाग ने सर्प विशेषज्ञों (Snake Expert) की मदद से अजगर (Python) को पकड़ने में सफलता पाई. हालांकि अजगर की पकड़ के कारण सियार की मौत हो गई.

सियार को निगलते हुए अजगर का रेस्क्यू

गांव के नाले के पास नजर आया अजगर
निमोन पड़वार गांव के किसान (Farmers) जब अपने खेतों की ओर निकल रहे थे, तो उनकी नजर खेत के पास बने नाले पर पड़ी, यहां जो देखा उसे देखकर उनके होश उड़ गए. करीब 12 फीट लंबा अजगर (Python) अपने जबड़े में एक सियार (Jackal) को दबाए हुआ था और वह उसे निगलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सियार बड़ा होने के कारण निकल नहीं पा रहा था. हालांकि अजगर (Python) की मजबूत पकड़ के कारण सियार की मौत (Death) हो चुकी थी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग (Forest Department) को दी. वन विभाग की टीम सागर (Sagar से सर्प विशेषज्ञ (Snake Expert) अकील बाबा के साथ मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया. अजगर के जबड़े में फंसे मरे हुए सियार को बाहर निकाला.



12 फीट लंबा और करीब 40 किलो वजन का था अजगर
वन विभाग (Forest Department) की टीम ने सर्प विशेषज्ञ (Snake Expert) अकील बाबा की मदद से जिस अजगर को पकड़ा, उसकी लंबाई 12 फीट है और उसका वजन करीब 40 किलो है. गांव के नजदीक लगे हुए जंगल में आमतौर पर बरसात के मौसम में सांप निकलते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.