सागर। बीना स्टेशन पुलिस चौकी में अपने भाई को छुड़ाने गए एक युवक पर पुलिस द्वारा जमकर लाठियां बरसाई गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप ये भी है कि पुलिस ने युवक के साथ-साथ उसकी बहन और भाभी के साथ मारपीट की. इस मामले में जहां पुलिस अधीक्षक वीडियो की जांच करने की बात कह रही है, तो वहीं मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगा है.
क्या है पुलिस पर आरोप ?
बीना के गांधी वार्ड निवासी छोटेलाल अहिरवार से पिछले सोमवार की शाम दो युवकों ने गाली-गलौज की थी. छोटेलाल इसकी शिकायत करने छोटी बजरिया पुलिस चौकी पहुंचा था. उसके पीछे-पीछे गाली-गलौज करने वाले दोनों युवक पहुंच गए. बात सुने बिना चौकी प्रभारी राम अवतार धाकड़ ने शिकायतकर्ता को ही लॉकअप में बंद कर दिया. यह खबर मिलते ही जब छोटेलाल अहिरवार का भाई हीरालाल पुलिस चौकी पहुंचा, तो उसने छुड़ाने के लिए कहा, तो चौकी प्रभारी ने चैनल गेट बंद कर हीरालाल की जमकर पिटाई शुरू कर दी. पुलिस पर यह भी आरोप है कि छोटे लाल अहिरवार की पत्नी और बहन के साथ भी मारपीट की गई.
घर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी की पीटाई का वीडियो हुआ वायरल
मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि युवक ने शराब के नशे में चौकी में हंगामा किया था. रिकॉर्ड भी फाड़ दिया था. वह अपने भाई को जबरदस्ती छुड़ाकर ले जाना चाह रहा था. इसलिए पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ा.