सागर। शुरुआत से ही सुर्खियों में रहने वाली सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट एक वायरल वीडियो की वजह से फिर से सुर्खियों में है. दरअसल विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पोलिंग एजेंट ने एक वोटर को पकड़ा हुआ है. जिसे की वीडियो में फर्जी मतदाता बताया जा रहा है.
वीडियो में साफ तौर पर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति दूसरे विधानसभा क्षेत्र के होने की बात को कबूल करता नजर आ रहा है. जिसके बाद पोलिंग एजेंट ने कई और मतदाताओं को पुलिस की सहायता से पकड़ा जनपद फर्जी मतदाता होने की आशंका जताई जा रही है.
हालांकि वीडियो में उक्त मतदाताओं के फर्जी होने की बात तो सामने आ रही है. लेकिन वह किसके कहने पर और किसे वोट डालने आए यह बात सामने नहीं आई मामले में आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.