ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, उपचुनाव में बीजेपी की जीत का किया दावा - By election in Madhya Pradesh

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सागर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की और लॉकडाउन में अपने घर लौटे मजदूरों के रोजगार दिलाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए.

Prahlad Patel has a meeting with the officials
प्रहलाद पटेल ने अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:36 PM IST

सागर। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सागर में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने सभी विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा की. वहीं लॉकडाउन में अपने गांव लौटे प्रवासी मजदूर जो वापस महानगरों की ओर नहीं जा पाए हैं, उनके स्थानीय तौर पर रोजगार की व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे मजदूरों को मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत रोजगार उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है.

बीजेपी की जीत का किया दावा
प्रहलाद पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण जीवन का एक नया अनुभव है. इस अनुभव के साथ चल कर जीतना होगा. साथ ही सभी शासकीय कार्यों का नियम अनुसार निराकरण करते हुए नागरिकों को लाभ प्रदान करना होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह भी कहा है कि सभी शासकीय कार्यों का समय पर नियम अनुसार निराकरण करते हुए नागरिकों को लाभ प्रदान करें. कोरोना वायरस बड़ी चुनौती जरूर है, लेकिन इससे हर कीमत पर जीतना ही होगा. वहीं बीजेपी के उपचुनाव में मुद्दे के सवाल पर प्रह्लाद पटेल ने कहा कि बीजेपी का एक ही मुद्दा होगा और वह है विकास. भाजपा हमेशा विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ती है और यही उसका इस बार का एजेंडा होगा.

सागर। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सागर में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने सभी विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा की. वहीं लॉकडाउन में अपने गांव लौटे प्रवासी मजदूर जो वापस महानगरों की ओर नहीं जा पाए हैं, उनके स्थानीय तौर पर रोजगार की व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे मजदूरों को मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत रोजगार उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है.

बीजेपी की जीत का किया दावा
प्रहलाद पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण जीवन का एक नया अनुभव है. इस अनुभव के साथ चल कर जीतना होगा. साथ ही सभी शासकीय कार्यों का नियम अनुसार निराकरण करते हुए नागरिकों को लाभ प्रदान करना होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह भी कहा है कि सभी शासकीय कार्यों का समय पर नियम अनुसार निराकरण करते हुए नागरिकों को लाभ प्रदान करें. कोरोना वायरस बड़ी चुनौती जरूर है, लेकिन इससे हर कीमत पर जीतना ही होगा. वहीं बीजेपी के उपचुनाव में मुद्दे के सवाल पर प्रह्लाद पटेल ने कहा कि बीजेपी का एक ही मुद्दा होगा और वह है विकास. भाजपा हमेशा विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ती है और यही उसका इस बार का एजेंडा होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.