ETV Bharat / state

Uma Bharti Statement: उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- मैं कभी नहीं छोड़ूंगी राजनीति, आप मेरे सम्मान की रक्षा करना - सागर में रानी अवंतीबाई प्रतिमा का अनावरण

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को सागर जिले के शाहपुर पहुंची. जहां उन्होंने रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अपने भविष्य के राजनीतिक करियर पर बात की.

Uma Bharti Statement
उमा भारती
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 8:55 PM IST

उमा भारती का बयान

सागर। पार्टी संगठन से नाराजगी की चर्चा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सागर के शाहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "मैं तब तक राजनीति नहीं छोडूगी, जब तक जनता की एक भी जरूरत बाकी रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं आपकी रक्षा के लिए जीवित रहूंगी और आप मेरे सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना. दरअसल उमा भारती सागर के शाहपुर में रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. गौरतलब है कि चुनावी तैयारियों के बीच उमा भारती की नाराजगी चर्चा का विषय है.

मैं राजनीति कभी नहीं छोड़ूंगी: वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा अनावरण के बाद अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि "कुछ लोग कहते हैं कि राजनीति बुरी है. राजनीति उन लोगों ने बुरी की है, जो निजी सुख सुविधाओं के लिए राजनीति में आए हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं होती तो आज केन बेतवा लिंक नहीं आ पाती, अगर मैं राजनीति में नहीं होती तो स्पोर्टस अथॉरिटी इंडिया का साई सेंटर नहीं आ पाता, अगर मैं राजनीति में नहीं होती, तो इस तरह के ना जाने कितने काम नहीं हो पाते, इसलिए मेरा तो जीवन धन्य हो गया है. मैं राजनीति कभी नहीं छोडूंगी, जब तक आपके जीवन की जरूरतें बाकी रहेगी. उनको पूरा करने के लिए मैं जीवित रहूंगी. मैं आप सबकी रक्षा के लिए जीवित रहूंगी और आप मेरे सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना और हमारा यही प्रेम संबंध बना रहेगा."

Uma Bharti Statement
गोपाल भार्गव ने किया उमा का स्वागत

यहां पढ़ें...

रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण: रहली विधानसभा के शाहपुर में बस स्टैंड पर स्थापित की गयी वीरांगना रानी अवंतीबाई की अश्वरोही प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने किया. इस अवसर पर रहली के विधायक व पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद रहे. प्रतिमा स्थापना को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि "विधानसभा के नागरिकों ने मुझे बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी रानी अवंतीबाई की प्रतिमा स्थापित नहीं की गयी है. मैंने क्षेत्रवासियों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए तय किया कि रानी अवंतीबाई की भव्य और विशाल प्रतिमा शाहपुर बस स्टैण्ड पर स्थापित की जाएगी."

उमा भारती का बयान

सागर। पार्टी संगठन से नाराजगी की चर्चा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सागर के शाहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "मैं तब तक राजनीति नहीं छोडूगी, जब तक जनता की एक भी जरूरत बाकी रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं आपकी रक्षा के लिए जीवित रहूंगी और आप मेरे सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना. दरअसल उमा भारती सागर के शाहपुर में रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. गौरतलब है कि चुनावी तैयारियों के बीच उमा भारती की नाराजगी चर्चा का विषय है.

मैं राजनीति कभी नहीं छोड़ूंगी: वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा अनावरण के बाद अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि "कुछ लोग कहते हैं कि राजनीति बुरी है. राजनीति उन लोगों ने बुरी की है, जो निजी सुख सुविधाओं के लिए राजनीति में आए हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं होती तो आज केन बेतवा लिंक नहीं आ पाती, अगर मैं राजनीति में नहीं होती तो स्पोर्टस अथॉरिटी इंडिया का साई सेंटर नहीं आ पाता, अगर मैं राजनीति में नहीं होती, तो इस तरह के ना जाने कितने काम नहीं हो पाते, इसलिए मेरा तो जीवन धन्य हो गया है. मैं राजनीति कभी नहीं छोडूंगी, जब तक आपके जीवन की जरूरतें बाकी रहेगी. उनको पूरा करने के लिए मैं जीवित रहूंगी. मैं आप सबकी रक्षा के लिए जीवित रहूंगी और आप मेरे सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना और हमारा यही प्रेम संबंध बना रहेगा."

Uma Bharti Statement
गोपाल भार्गव ने किया उमा का स्वागत

यहां पढ़ें...

रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण: रहली विधानसभा के शाहपुर में बस स्टैंड पर स्थापित की गयी वीरांगना रानी अवंतीबाई की अश्वरोही प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने किया. इस अवसर पर रहली के विधायक व पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद रहे. प्रतिमा स्थापना को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि "विधानसभा के नागरिकों ने मुझे बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी रानी अवंतीबाई की प्रतिमा स्थापित नहीं की गयी है. मैंने क्षेत्रवासियों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए तय किया कि रानी अवंतीबाई की भव्य और विशाल प्रतिमा शाहपुर बस स्टैण्ड पर स्थापित की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.