उज्जैन। जैन समाज के भारत बंद के आह्वान के बाद बुधवार को उज्जैन बंद का आह्वान करने समाज के लोग सड़कों पर पैदल निकले और हाथ जोड़ आमजनों से दुकानों को बंद करने का आग्रह करते नजर आए. समाज जनों ने कहा मांग नहीं मानने पर 14 जनवरी से आमरण अनशन करेंगे. उज्जैन के अलावा मुरैना,सागर, कटनी, मंडला समेत प्रदेश भर के जैन समाज के लोग सड़कों पर उतरे और बाजार बंद करने का आह्वान किया. जैन समाज झारखंड के गिरिडीह क्षेत्र में स्थित सम्मेद शिखर (Sammed Shikhar) को पर्यटन स्थल घोषित करने के आदेश का लगातार विरोध कर रहा है. समाज का विरोध है कि पर्यटन स्थल घोषित होने के कारण यहां पर मांस मदिरा व भोजन में भी जो अशुद्धता है उसका व्यापार तेजी से बढ़ेगा ऐसे में हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं.
जैन समाज को मिला समर्थन: जिले के अलग-अलग विधानसभा तहसील क्षेत्रों में बंद का आह्वान कर रहे समाज जनों को करणी सेना, सर्व समाज व अन्य कई समाज के साथ होलसेल किराना व्यवसाय वह अन्य एसोसिएशन का समर्थन मिला है. समाज जनों का कहना है कि अभी तो हम हमारे साधु-संतों के निर्देश पर काम कर रहे हैं. आगे साधु-संत इस आंदोलन में शामिल होंगे. अगर मांग नहीं मानी गई तो हमारा यह आंदोलन एक अलग ही रूप लेगा. (Ujjain Jain Community Protest)
ग्वालियर संभाग में जैन समाज ने कराए बाजार बंद, सम्मेद शिखर बचाने के लिए प्रदर्शन
पूरे प्रदेश में प्रदर्शन: सम्मेद शिखर को तीर्थस्थल घोषित करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में जैन समाज सड़कों पर उतर आया है. उज्जैन के अलावा मुरैना,सागर, कटनी, मंडला, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर तमाम जिलों में जैन समाज के लोगों ने बाजार बंद के लिए सड़कों पर उतरे. समाज ने आमजन व व्यापारियों से हाथ जोड़ प्रतिष्ठान बंद रखने का निवेदन किया और जिला मुख्यालयों में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. जैन मुनि संत सुधा सागर जी ने अपने प्रवचन में आह्वान किया है कि समाज को आगे आकर सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने से रोका जाए.