सागर। कोरोना वायरस प्रदेश के सभी जिलों में अपना कहर बरपा रहा है, पहले जहां सागर जिले में संक्रमितों की संख्या एक-दो ही थी, वहीं अब मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार देर रात सागर में 16 पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है.
पॉजिटिव 39 में से मरीजों में 5 लोगों रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि बीना निवासी एक मरीज की भोपाल में मौत हो चुकी है. वहीं दो लोगों को भोपाल रेफर कर दिया गया है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 15 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
दरअसल, सोमवार को मिले 16 में से 14 लोग सदर निवासी हैं. बाकी 1 महिला मोतीनगर और एक बच्ची तिलकगंज की है. वहीं एक 54 वर्षीय मरीज कोरोना पॉजिटिव के संपर्क से है. जबकि दूसरा संक्रमित गढ़ाकोटा के रोन गांव का रहने वाला है. जो कि दमोह के संक्रमित युवक का दोस्त है. इसकी उम्र 24 साल है. अब प्रशासन दोनों के रहवास क्षेत्र को सेनेटाइज और सील करने में जुटा हुआ है, इसके साथ ही वे किन-किन लोगों से मिले और जिन लोगों के संपर्क में आये हैं, इसकी भी जांच की जा रही है. सागर की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन में सख्ती बढ़ा दी गई है. जो 25 मई तक बनी रहेगी.