सागर। रहली में रेत खदान धंसने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, रहली के सीमावर्ती गांव विजयपुरा के पास सुनार नदी में लंबे समय से अवैध रेत खनन किया जा रहा है. खुदाई करते हुए अचानक रेत खदान धंस गई.
इस घटना में 18 वर्षीय संदीप आदिवासी और माखन जारोलिया की मौत हो गई, जबकि लाल सिंह और टप्पू आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस क्षेत्र में धड़ल्ले से रेत खनन किया जा रहा है, साथ ही कई इलाकों में वीरान क्षेत्र में पहाड़ों के पास शासन को बिना राजस्व चुकाए लाखों के पत्थर अवैध तरीके से निकालने के मामले भी सामने आते रहे हैं. आदिवासी और गरीब मजदूरों को इस काम में लगाया जाता है, जो थोड़े से पैसों के लिए जोखिम उठाकर मजदूरी करते हैं और कई बार अपनी जान गवां देते हैं.