सागर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जब कमलनाथ सरकार में बगावत की और इस्तीफे के बाद उपचुनाव लड़ना पड़ा, तो उन्होंने वोटरों को रिझाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में चांदी की रामशिला घुमाई थी और अयोध्या भेजने का वादा किया था. मंत्री गोविंद सिंह उप चुनाव तो जीत गए, लेकिन 2 साल तक रामशिला अयोध्या भेजने की याद नहीं आई. अब याद तब आई जब विधानसभा का आम चुनाव नजदीक आने लगा.
विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ हुए अयोध्या रवाना
अपने वादे को निभाने परिवहन राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रामशिला का विधिवत पूजन कर सपरिवार अयोध्या रवाना हुए. उनके साथ उनके विधानसभा क्षेत्र के करीब 400 लोग भी अयोध्या रवाना हुए हैं. अयोध्या पहुंचकर शिलाएं मंदिर ट्रस्ट के लिए सौंपी जाएंगी. वहीं रामशिल ले जाने में इतना वक्त क्यों लगा इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के चलते नहीं जा सके. जब राम ने बुलाया तब राम भक्त जा रहे हैं. बता दें 3 सितंबर 2020 को जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिला पूजन कार्यक्रम के तहत 5 रथों को रवाना किया गया था.
गौरतलब है सुरखी विधानसभा क्षेत्र से गोविंद सिंह राजपूत का दशकों पुराना वास्ता है. वो यहां से 3 बार विधायक रह चुके हैं. गोविंद सिंह राजपूत ने 1998 में पहली बार सुरखी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि वो चुनाव में हार गए थे.