सागर। सेना के महार रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ एक प्रशिक्षु सैनिक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जहां बताया जा रहा है कि राइफल में कारतूस फंसे होने की वजह से अचानक ट्रिगर दब जाने से प्रशिक्षु सैनिक की मौत हो गई.
दरअसल महार रेजीमेंट सेंटर में सेना की ट्रेनिंग चल रही थी, जहां छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा निवासी गिरवर कुमार कश्यप की ट्रेनिंग का आखिरी दिन था, लेकिन बदकिस्मती से यह उसके जीवन का भी आखिरी दिन बन गया. मृतक महज 19 साल का है.
कैंट थाना पुलिस के अनुसार मृतक 12 जून यानि शुक्रवार रात करीब 9 बजे फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के बाद वहीं मौजूद था. उसे लगा कि राइफल में गोली नहीं है, लेकिन राइफल के चेंबर में एक और गोली फंसी हुई थी, जहां मृतक ने धोखे से ट्रिगर दबा दिया, जिससे अचानक गोली चल गई है और गले में घुसते हुए सिर के पीछे हिस्से से बाहर निकल गई. घायल को तत्काल महार रेजीमेंट अस्पताल ले जाया गया, जहां नतीजतन डॉक्टरों ने गिरवर कुमार को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि गिरवर कुमार की मौत ट्रेनिंग के दौरान हुई है, इसलिए उसे सैनिक को मिलने वाले सभी लाभ दिए जाएंगे. फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हालांकि इससे पहले भी महार रेजीमेंट में दो हादसे हो चुके हैं, जिसमें प्रशिक्षु सैनिक और हवलदार को अपनी जान गवानी पड़ी थी.
पहला मामला
प्रशिक्षु सैनिक गणेश महाराष्ट्र के कोल्हापुर का निवासी थी, जो महार रेजीमेंट में अभ्यास कर रहा था, लेकिन तभी रस्सी पर चढ़ते वक्त उसका हाथ फिसल गया. सिर में गंभीर चोट आने की वजह से तुरंत अस्पताल ले जा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. यह मामला 10 मार्च 2019 का है.
दूसरा मामला
दूसरे मामले में महार रेजीमेंट सेंटर में हाथ में रखे ग्रेनेड फटने से हवलदार बकुल सिंह की मौके पर मौत हो गई, जो सेना में प्रशिक्षण ले रहे सैनिकों को ग्रेनेड के बारे में जानकारी देते थे.