सागर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अभयारण्य नौरादेही अभयारण्य में बाघों के कुनबे में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. नौरादेही से खुशखबरी मिली है कि बाघिन राधा ने 2 शावकों को और जन्म दिया है. बाघिन राधा के साथ नवजात शावकों को 5 नवंबर को पहली बार देखा गया. अभयारण्य प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल दो शावक राधा के साथ देखे गए हैं, इनकी संख्या और ज्यादा भी हो सकती है.
इस तरह से नौरादेही अभयारण्य में बाघों की संख्या 7 हो गई है. अभयारण्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से ये शुभ संकेत माना जा रहा है. गौरतलब है कि नौरादेही अभयारण्य में बाघों को बसाने के लिहाज से 2018 में कान्हा किसली उद्यान से बाघिन राधा और बांधवगढ़ से बाघ किशन को नौरादेही लाया गया था. दोनों बाघ बाघिन का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. 2019 में जहां राधा ने तीन शावकों को जन्म दिया था, वहीं राधा के साथ दो नए शावक देखे गए हैं.
तीन शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन, सिखा रही जंगल में जीने के गुर
नौरादेही अभयारण्य में बाघों की संख्या हुई सात
नौरादेही अभयारण्य के एसडीओ एसआर मलिक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राधा बाघिन अपने स्थान से दूसरी जगह देखी जा रही थी. हमारी टीम बाघिन की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी. पिछले दिनों जब बाघिन राधा घने जंगलों की ओर विचरण करने लगी, तो हथिनी के जरिए राधा पर नजर रखी जा रही थी. 5 नवंबर की दोपहर राधा बाघिन की निगरानी कर रही टीम ने खुशखबरी दी है कि घनी झाड़ियों के बीच बाघिन राधा के साथ दो नवजात शावकों को देखा गया है.
नौरादेही अभ्यारण में आकर्षण का केंद्र बना बाघिन राधा और बाघ किशन का कुनबा
टीम ने नवजात शावकों को कैमरे में भी कैद किया है. इस तरह से नौरादेही अभयारण्य में बाघों की कुल संख्या 7 पहुंच गई है. फिलहाल सिर्फ दो शावक बाघिन के साथ नजर आए हैं. हो सकता है कि इनकी संख्या ज्यादा हो. नौरादेही प्रबंधन ने प्राकृतिक रूप से प्रसव के बाद आराम कर रही बाघिन राधा से दूरी बनाई हुई है. भविष्य में जब बाघिन राधा स्वतंत्र रूप से विचरण करने लगेगी, तब शावकों की सही संख्या की जानकारी मिलेगी.