सागर। सागर के देवरी कलां थाने में हाल ही में पदस्थ हुए एक टीआई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीआई पहले खिमलासा थाने में पदस्थ थे, जिन्होंने सोमवार को ही देवरी कलां थाने में ज्वाइनिंग दी गई थी. टीआई के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही खिमलासा थाने और देवरी कलां थाने को सैनिटाइज किया गया है. थाना प्रभारी के तबादले के बाद आखिरी दिन उन्हें सहकर्मियों ने विदाई पार्टी भी दी थी. खिमलासा में थाना प्रभारी की विदाई पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. वहीं खिमलासा थाना परिसर सील कर दिया गया है. इसके अलावा देवरी कलां थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि थाना प्रभारी की विदाई पार्टी में कई स्थानिय पत्रकार और अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी अब जानकारी लेकर उन्हें भी क्वारंटाइन कर जांच की जाएगी. पुलिस विभाग में एक थाने के मुखिया के संक्रमित होने से दोनों थानों में सभी पुलिसकर्मियों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी की स्क्रीनिंग करवाई गई है. हालांकि अन्य किसी भी पुलिस कर्मी में फिल्हाल कोई संक्रमण के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन ऐहतियात के तौर पर सभी को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं लॉ एंड ऑर्डर के सुचारू संचालन के लिए आस-पास के थानों से स्टाफ भेजा जा रहा है.