सागर। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार दोपहर फोर लाइन सड़क पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नन्ही देवरी खमरिया निवासी राम शंकर पटेल, मुंडो बाई और प्रमोद पटेल बाइक पर सवार होकर गौरझामर की ओर आ रहे थे. उसी वक्त पीछे से आ रहे कंटेनर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को अभिरक्षा में लेकर शव का पोस्टमार्डम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.