सागर। जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली में तीन दिन पहले लापता हुए 11 साल के बच्चे का शव मिला है. जिसके बाद केसली क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं.
पूरा मामला केसली के वॉर्ड क्रमांक 2 में रहने वाले घनश्याम रैकवार का 11 साल का बेटा ऋषभ रविवार करीब 6 बजे अचानक गायब हो गया था. जिसकी शिकायत पीड़ित परिजनों ने केसली थाना में की थी. परिजनों की शिकायत के बाद से ही पुलिस मासूम की तलाश कर रही थी, लेकिन आज ऋषभ का शव केसली सहजपुर रोड के गुरूबब्बा घाटी पर संदिग्ध अवस्था में मिला है. शव बुरी तरह से जला हुआ है.
लापता मासूम का शव मिलने से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है. आक्रोशित जनता ने कई घंटों तक चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है. जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए सागर एसपी अमित सांघी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने जांच टीम गठित करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.