सागर। जिले में तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज का है. पुलिस के मुताबिक ओवर ब्रिज के पिलर के लिए गड्ढा बनाया गया था. जिसमें बारिश का पानी भरा गया था. बच्चे उसी गड्ढे के पानी में नहाने गए थे. जहां तीनों बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. बच्चों की मौत की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत को लेकर जिला प्रशासन और ठेकदार पर सवाल खड़े होने लगे हैं. जब ओवर ब्रिज के पिलर के गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था तो वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम क्यों नहीं किए गए. इसके अलावा वहां कोई चेतावनी का साइन बोर्ड क्यों नहीं लगाया गया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
3 सालों से निर्माणाधीन ओवरब्रिज
बीना शहर के बाईपास मार्ग पर कादंबरी वाटिका के पीछे पिछले 3 सालों से निर्माणाधीन ओवरब्रिज होने के कारण कई बड़े-बड़े गड्ढे ठेकेदार द्वारा कर दिए गए हैं. इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया है. तीनों बच्चों का परिवार कादंबरी वाटिका के पास नगर पालिका की सब्जी मंडी के टीन शेड में रहता हैं. यह बच्चे पिछले एक दिन से लापता बताए जा रहे हैं. सोमवार को इनके शव नाले में करते हुए दिखाई दिए थे.