सागर। जहां एक ओर पर्यावरण प्रदूषण अपनी चरम सीमा की ओर बढ़ रहा है वहीं इसके बचाव के लिए भी प्रशासन और आमजन की ओर से प्रयास बढ़ रहे हैं. सागर के इतवारा बाज़ार क्षेत्र का ताम्रकार परिवार लोगों को शुद्ध मिट्टी से बने गणपति की प्रतिमा निःशुल्क वितरित करता है.ताकि लोग पीओपी से बनी मूर्ति के बजाय शुद्ध मिट्टी से बनी मूर्ति स्थापित करे.
जहां पर्यावरण प्रदूषण एक वैश्विक समस्या बन चुकी है वहीं इस तरह के प्रयास एक उम्मीद की किरण और दूसरों के लिए प्रोत्साहित करने वाले उदाहरण के रूप में ताम्रकार परिवार है. यह चार पीढ़ियों से निःशुल्क शुद्ध मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा वितरित करता है. हर गणेश चतुर्थी को हज़ारों लोग लाइन में लगकर लेते हैं.
खास बात ये है कि इस प्रकृति संरक्षण के काम में स्वर्गीय रामेश्वर ताम्रकार का परिवार पहले अकेला ही मूर्ति बनाने का काम करता था लेकिन अब मोहल्ले के अन्य लोग भी मिलकर भगवान गणेश की मूर्ति बनाते है.