सागर। भाजपा की जन आशीर्वाद में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की विधानसभा सुरखी में विशाल सभा को संबोधित किया. तो कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव के साथ हरियाणा के कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी सभा को संबोधित करने पहुंचे और तेवर ऐसे दिखाए कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि मकान पर बुलडोजर चलाने वालों को जेल में डालने की बात कही.
सुरजेवाला के बयान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भड़क गए और पलटवार करते हुए दोनों नेताओं को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला को तो हरियाणा की जनता नकार चुकी है और कमलनाथ अरूण यादव को दो महीने बाद दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकेंगे.
ये भी पढ़ें... |
सुरजेवाला ने बिना नाम लिए बोला बड़ा हमला: दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी गोविंद सिंह राजपूत को घेरने के लिए कांग्रेस जमकर हमलावर है. इसी सिलसिले में बुंदेलखंड में जन आक्रोश यात्रा का नेतृत्व कर रहे अरुण यादव जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की विधानसभा सुरखी पहुंचे. कांग्रेस के हमले की धार दोगुनी करने के लिए रणदीप सिंह सुरजेवाला भी सुरखी पहुंचे. जहां रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गोविंद सिंह राजपूत का नाम लिए बिना उन पर बड़ा हमला किया. मंच से ही सुरजेवाला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम गिनाते हुए उनके मकान पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम ऐसा करने वालों को जेल में डाल देंगे. वहीं, उड़द की फसल बर्बाद होने की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के हक का पैसा उन्हें नहीं दिया गया और जिम्मेदार लोग पैसा खा गए. हालांकि, सुरजेवाला ने अपने संबोधन में सीधे तौर पर गोविंद सिंह राजपूत का नाम कहीं पर नहीं लिया.
मंत्री गोविंद सिंह का पलटवार: सुरजेवाला का बयान चर्चा में आते ही राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रणदीप सिंह सुरजेवाला और अरुण यादव को कड़े शब्दों में नसीहत देते हुए कहा है कि सुरजेवाला और अरूण यादव को पहले अपने भविष्य की चिंता करना चाहिए. एक को हरियाणा चुनाव में जनता नकार चुकी है. वहीं दूसरे को कमलनाथ ने दूध में मक्खी की तरह निकल बाहर फेंक दिया था. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जन आक्रोश यात्रा को बुरी तरह फ्लाप बताया है.