सागर। जिले में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बंडा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गुलेन्द्र टेमरे (Sub Inspector Gulendra Temere) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 2017 बैच के एसआई की पद स्थापना करीब एक साल पहले बंडा थाना में हुई थी. एसआई की आत्महत्या की खबर मिलते ही सागर से एसपी सहित आला अधिकारी बंडा पहुंचे और जांच पड़ताल की. फिलहाल एसआई ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह सामने नहीं आई है.
रिवाल्वर के बेल्ट को पंखे से बांधकर की खुदकुशी
दरअसल, कल रात मृतक के साथ किराए के मकान में रहने वाले आरक्षक ने थाने पर इस बात की सूचना दी थी, कि उसके साथी एसआई गुलेन्द्र टेमरे लाख कोशिश करने के बावजूद दरवाजा नहीं खोल रहे. आरक्षक ने बताया कि जब वो घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था और काफी देर तक खटखटाने के बाद नहीं खोला गया. पड़ोसियों ने भी काफी कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो मृतक के परिजनों और थाने में सूचना दी गई. टीआई सहित पुलिस बल ने जाकर दरवाजा तोड़कर देखा, तो एसआई टेमरे ने रिवाल्वर के बेल्ट का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. घटना की सूचना तत्काल सागर जिला मुख्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंचे एसपी सहित आला अधिकारी बंडा पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
डॉग लवर के तौर पर थे लोकप्रिय, साइकिल वाले दरोगा कहलाना था पसंद
बालाघाट जिले के बारा सिवनी के रहने वाले एस आई गुलेन्द्र टेमरे अवविवाहित थे और वार्ड 7 में किराए के मकान में बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ रहते थे. फिलहाल एसआई ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे और ट्रांसफर के लिए प्रयासरत थे. एस आई गुलेन्द्र की बंडा में एक मिलनसार और डॉग लवर (Dog Lover) की छवि थी. नगर के आवारा कुत्तों को खाना और बिस्किट खिलाना उन्हें बेहद पसंद था. साथ ही उन्हें साइकिलिंग का भी शौक था और अपने आप को साइकिल वाले दरोगा जी कहलाना पसंद करते थे. वहीं सोशल मीडिया पर साइकिल वाले दरोगा के तौर पर पोस्ट किया करते थे.
Bollywood में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
मृतक के कपड़ों में मिली नींद की गोलियां
बंडा पहुंचे एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह (ASP SP Vikram Singh Kushwaha) ने बताया, कि तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा कर एफएसएल टीम से जांच कराई गई है. एफएसएल टीम के निरीक्षण के दौरान कमरे से रोजमर्रा के सामानों और उनके कपड़ों से कुछ कागज और नींद की गोलियां मिली हैं. फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हुआ है और जांच जारी है.