सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कैंपस में मंगलवार को जमकर लड़ाई हुई. जहां परीक्षा के बाद बीएमसी के कुछ छात्र आपस में भिड़ गए. शुरुआत में रैगिंग को लेकर झगड़े की बात सामने आई. लेकिन बाद में प्रबंधन ने इसे एक ही बैच के छात्रों के बीच हुआ झगड़ा बताया. मारपीट में एक छात्र को मामूली चोट आयी है. घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है.
फर्स्ट ईयर के छात्रों में मारपीट
खबर है कि मंगलवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे, इस दौरान हॉस्टल के कुछ छात्रों से उनकी कहासुनी हो गई. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें एक छात्र को हल्की चोटें भी आई हैं. घटना के बाद घायल छात्र कुछ साथियों के साथ गोपालगंज थाने पहुंचे.
वहीं छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल में अक्सर कुछ स्टूडेंट विवाद करते हैं, इसकी शिकायत पहले भी बीएमसी प्रबंधन से की जा चुकी है. इसके बावजूद प्रबंधन की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. नतीजतन आज यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया. छात्रों ने मामले की शिकायत बीएमसी प्रबंधन से भी की है.
वही मामले में बीएमसी प्रबंधन का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला रैगिंग का नहीं पाया गया है. बल्कि प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा आपस में ही विवाद की बात सामने आई है. मामले में जांच समिति गठित कर दी गई है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन छात्रों पर प्रबंधन द्वारा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.