ETV Bharat / state

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बना अखाड़ा! आपस में भिड़े छात्र, प्रबंधन का रैगिंग विवाद से इनकार - प्रबंधन का रैगिंग से इनकार

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां फर्स्ट ईयर के छात्र किसी बात पर आपस में भिड़ गए, पहले ये मामला रैगिंग से जुड़ रहा था, लेकिन BMC प्रबंधन ने इससे इनकार किया है.

Students clash in Bundelkhand Medical College
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बना अखाड़ा
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 6:49 AM IST

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कैंपस में मंगलवार को जमकर लड़ाई हुई. जहां परीक्षा के बाद बीएमसी के कुछ छात्र आपस में भिड़ गए. शुरुआत में रैगिंग को लेकर झगड़े की बात सामने आई. लेकिन बाद में प्रबंधन ने इसे एक ही बैच के छात्रों के बीच हुआ झगड़ा बताया. मारपीट में एक छात्र को मामूली चोट आयी है. घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बना अखाड़ा

उपचुनाव का 'मास्टर-प्लान', BJP को माइक्रो-मैनेजमेंट पर भरोसा, कांग्रेस ने महंगाई-भ्रष्टाचार को बनाया मुद्दा

फर्स्ट ईयर के छात्रों में मारपीट

खबर है कि मंगलवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे, इस दौरान हॉस्टल के कुछ छात्रों से उनकी कहासुनी हो गई. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें एक छात्र को हल्की चोटें भी आई हैं. घटना के बाद घायल छात्र कुछ साथियों के साथ गोपालगंज थाने पहुंचे.

वहीं छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल में अक्सर कुछ स्टूडेंट विवाद करते हैं, इसकी शिकायत पहले भी बीएमसी प्रबंधन से की जा चुकी है. इसके बावजूद प्रबंधन की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. नतीजतन आज यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया. छात्रों ने मामले की शिकायत बीएमसी प्रबंधन से भी की है.

वही मामले में बीएमसी प्रबंधन का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला रैगिंग का नहीं पाया गया है. बल्कि प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा आपस में ही विवाद की बात सामने आई है. मामले में जांच समिति गठित कर दी गई है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन छात्रों पर प्रबंधन द्वारा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कैंपस में मंगलवार को जमकर लड़ाई हुई. जहां परीक्षा के बाद बीएमसी के कुछ छात्र आपस में भिड़ गए. शुरुआत में रैगिंग को लेकर झगड़े की बात सामने आई. लेकिन बाद में प्रबंधन ने इसे एक ही बैच के छात्रों के बीच हुआ झगड़ा बताया. मारपीट में एक छात्र को मामूली चोट आयी है. घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बना अखाड़ा

उपचुनाव का 'मास्टर-प्लान', BJP को माइक्रो-मैनेजमेंट पर भरोसा, कांग्रेस ने महंगाई-भ्रष्टाचार को बनाया मुद्दा

फर्स्ट ईयर के छात्रों में मारपीट

खबर है कि मंगलवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे, इस दौरान हॉस्टल के कुछ छात्रों से उनकी कहासुनी हो गई. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें एक छात्र को हल्की चोटें भी आई हैं. घटना के बाद घायल छात्र कुछ साथियों के साथ गोपालगंज थाने पहुंचे.

वहीं छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल में अक्सर कुछ स्टूडेंट विवाद करते हैं, इसकी शिकायत पहले भी बीएमसी प्रबंधन से की जा चुकी है. इसके बावजूद प्रबंधन की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. नतीजतन आज यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया. छात्रों ने मामले की शिकायत बीएमसी प्रबंधन से भी की है.

वही मामले में बीएमसी प्रबंधन का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला रैगिंग का नहीं पाया गया है. बल्कि प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा आपस में ही विवाद की बात सामने आई है. मामले में जांच समिति गठित कर दी गई है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन छात्रों पर प्रबंधन द्वारा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.