सागर। जिले के स्टेट हाईवे 15 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक मिनी ट्रक सागर-रहली रोड पर कड़ता के जंगलों के पास एक पेड़ से जाकर टकरा गया. जिसमें ट्रक में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार यह ट्रक जबलपुर की ओर जा रहा था. ट्रक में अनार की पेटियां भरी हुई थी. तभी रहली के पास कड़ता के जंगलों के पास ट्रक बेकाबू होगा सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक में रखा सामान काफी दूर तक फैल गया. इस भीषण हादसे में ट्रक में सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस मामले की कर रही जांच
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रहली पुलिस ने घटना जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. साथ ही मृतकों के पास से बरामद दस्तावेजों के आधार पर पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.