सागर। सुरखी विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड से लेकर अब तक लगातार बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू दूसरे नंबर पर हैं. इसी बीच ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की और भारी मतों से जीत का दावा किया.
'सुरखी से 25 साल पुराना नाता'
बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि, सुरखी विधानसभा से 25 साल पुराना नाता है. उन्हें पूरा विश्वास है, क्षेत्र की जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनेगी. 'कांग्रेस द्वारा लगातार ये प्रचार किया जा रहा था कि, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता चुनाव लड़ रही है. लेकिन जनता ने अपना समर्थन कांग्रेस के पक्ष में नहीं, बल्कि गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में दिया है'.
जीत का दावा
गोविंद सिंह राजूपत कहा कि, उन्हें विश्वास है कि, पिछली बार से ज्यादा मतों से इस बार उनकी जीत होगी. मंत्री बनाए जाने के सवाल पर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उनके लिए पहले जीत मायने रखती है. उसके बाद मंत्री बनाना ना बनाना पार्टी का निर्णय होगा.
मौजूदा स्थिति
प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 28 सीटों के जो रुझान आ रहे हैं, उनमें 20 सीटों पर भाजपा और 7 सीट पर कांग्रेस आगे है, जबकि 1 सीट (मुरैना) पर बसपा आगे है. अब तक आए रुझानों में भाजपा का कमल खिलता दिख रहा है.