ETV Bharat / state

सिंहवाहिनी माता मंदिर को क्यों कहा जाता है बुंदेलखंड का मिनी मैहर, भक्तों की क्या है मान्यता .. पढ़ें - टिकीटोरिया मंदिर यानी मिनी मैहर

सागर जिले के रेहली विकासखंड स्थित टिकीटोरिया मंदिर को मिनी मैहर के नाम से जाना जाता है. यहां नवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ये मंदिर करीब 400 साल पुराना है. मान्यता है कि यहां आने वाले सभी भक्तों की मुराद पूरी होती है. (Singhwahini Mata Temple in Rehli) (Mini Maihar of Bundelkhand)

Mini Maihar of Bundelkhand
रेहली का सिंहवाहिनी माता मंदिर
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 3:23 PM IST

सागर। बुंदेलखंड में मां दुर्गा के ऐसे कई मंदिर हैं, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है. जिले के रेहली विकासखंड में एक ऐसा ही टिकीटोरिया मंदिर है, जिसे मिनी मैहर के नाम से जाना जाता है. यहां नवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां सिंह पर सवार मां दुर्गा के दर्शन कर भक्त आशीर्वाद लेते हैं. माना जाता है कि यहां हर मनोकामना पूरी होती है. ये मंदिर करीब 400 साल पुराना है.

खूबसूरत पहाड़ी पर सिंहवाहिनी माता का मंदिर : रेहली- जबलपुर मार्ग पर रेहली से करीब 5 किमी दूर टिकीटोरिया पहाड़ी पर यह मंदिर स्थित है. सिंहवाहिनी माता के मंदिर को बुंदेलखंड में मिनी मैहर के रूप में जाना जाता है. टिकीटोरिया मंदिर में अष्टभुजाधारी मां सिंह वाहिनी की आकर्षक प्रतिमा है. मंदिर का निर्माण करीब 400 साल पहले सागर की मराठा रानी लक्ष्मीबाई खैर ने कराया था. मंदिर में पाषाण की देवी मां की प्रतिमा की स्थापना की गई थी. लेकिन प्राचीन पाषाण की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया था. करीब 50 साल पहले नजदीक के गांव खेजरा बरखेरा के मातादीन अवस्थी और द्रोपदी बाई द्वारा संगमरमर की आकर्षक मूर्ति स्थापित करायी गई.

Ram Navami 2022 : रामनवमी पर कैसे मिलेगा बड़ा लाभ, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Mini Maihar of Bundelkhand
रेहली का सिंहवाहिनी माता मंदिर

समिति ने किया मंदिर का कायाकल्प : पिछले कुछ साल पहले प्रतिमा खंडित हो जाने के बाद मंदिर में अष्टभुजाधारी सिंहवाहिनी माता के साथ सरस्वती और लक्ष्मी माता की विधिविधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई. पहले मंदिर के आसपास जंगल था और पहाड़ी पर पेड़ों के सहारे लोग दर्शन करने पहुंचते थे. पहाड़ी पर पहुँचने के लिए सीढ़ियां नहीं थीं. लगभग 20 साल पहले स्थानीय लोगों के द्वारा टिकीटोरिया जीर्णोद्धार समिति का गठन किया गया. समिति और स्थानीय लोगों के प्रयास से मंदिर का कायाकल्प कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया. ( Singhwahini Mata Temple in Rehli) (Mini Maihar of Bundelkhand)

सागर। बुंदेलखंड में मां दुर्गा के ऐसे कई मंदिर हैं, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है. जिले के रेहली विकासखंड में एक ऐसा ही टिकीटोरिया मंदिर है, जिसे मिनी मैहर के नाम से जाना जाता है. यहां नवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां सिंह पर सवार मां दुर्गा के दर्शन कर भक्त आशीर्वाद लेते हैं. माना जाता है कि यहां हर मनोकामना पूरी होती है. ये मंदिर करीब 400 साल पुराना है.

खूबसूरत पहाड़ी पर सिंहवाहिनी माता का मंदिर : रेहली- जबलपुर मार्ग पर रेहली से करीब 5 किमी दूर टिकीटोरिया पहाड़ी पर यह मंदिर स्थित है. सिंहवाहिनी माता के मंदिर को बुंदेलखंड में मिनी मैहर के रूप में जाना जाता है. टिकीटोरिया मंदिर में अष्टभुजाधारी मां सिंह वाहिनी की आकर्षक प्रतिमा है. मंदिर का निर्माण करीब 400 साल पहले सागर की मराठा रानी लक्ष्मीबाई खैर ने कराया था. मंदिर में पाषाण की देवी मां की प्रतिमा की स्थापना की गई थी. लेकिन प्राचीन पाषाण की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया था. करीब 50 साल पहले नजदीक के गांव खेजरा बरखेरा के मातादीन अवस्थी और द्रोपदी बाई द्वारा संगमरमर की आकर्षक मूर्ति स्थापित करायी गई.

Ram Navami 2022 : रामनवमी पर कैसे मिलेगा बड़ा लाभ, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Mini Maihar of Bundelkhand
रेहली का सिंहवाहिनी माता मंदिर

समिति ने किया मंदिर का कायाकल्प : पिछले कुछ साल पहले प्रतिमा खंडित हो जाने के बाद मंदिर में अष्टभुजाधारी सिंहवाहिनी माता के साथ सरस्वती और लक्ष्मी माता की विधिविधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई. पहले मंदिर के आसपास जंगल था और पहाड़ी पर पेड़ों के सहारे लोग दर्शन करने पहुंचते थे. पहाड़ी पर पहुँचने के लिए सीढ़ियां नहीं थीं. लगभग 20 साल पहले स्थानीय लोगों के द्वारा टिकीटोरिया जीर्णोद्धार समिति का गठन किया गया. समिति और स्थानीय लोगों के प्रयास से मंदिर का कायाकल्प कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया. ( Singhwahini Mata Temple in Rehli) (Mini Maihar of Bundelkhand)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.