सागर। भारत-चीन सीमा तनाव के बाद से ही देश में चीनी सामान का विरोध शुरू हो गया है. देश के लोगों के अंदर चीन सामान के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सागर जिले में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए चीन की मोबाइल कंपनी के बोर्ड पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया और व्यापारियों से चीनी कंपनियों के प्रचार प्रसार करने वाले बोर्ड हटाने की अपील की.
सागर के उपनगर मकरोनिया चौराहा पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर लगे चीनी कंपनियों के बोर्ड पर कालिख पोत दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोबाइल व्यापारियों को जल्द इन बैनरों को दुकानों से हटाए जाने की बात कहीं. शिवसेना के जिला प्रभारी ने बताया कि शिवसेना ने पहले से ही जिला प्रशासन को इस बारे में ज्ञापन सौंप दिया है. इसी कड़ी में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शॉप पर पहुंचकर चीनी सामान के पोस्टर, बैनर हटाने की मांग की है.