ETV Bharat / state

Loot & murder sagar MP : लूट और हत्या से सनसनी, परिवार के मुखिया को खंभे से बांधकर डकैती, दम घुटने से मौत - सागर जिले के खुरई लूट और हत्या

सागर जिले के खुरई के मुहली मुहक्कम गांव में लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लूट के इरादे से आए बदमाशों ने पहले घर के मुखिया को घर में पड़ी साड़ियों और कपड़ों से बेरहमी से खंभे से बांध दिया. यहां तक कि मुखिया का चेहरे और आंखों को भी बांध दिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग गए. घर के मुखिया की दम घुटने से मौत हो गई. (Sensation due to robbery and murder) (Tying head of family to a pillar) (Death due to suffocation)

Sensation due to robbery and murde
सागर जिले के खुरई लूट और हत्या
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 6:25 PM IST

सागर। खुरई में डकैतों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और परिवार के मुखिया को खंभे से बांध दिया. परिवार के मुखिया की मौत हो गई है. मृतक के बेटे सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उनके पिता 57 वर्षीय जगदीश सिंह राजपूत करीब 4 दिनों से घर पर अकेले थे. हम लोग अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए खुरई में रहते हैं. मां चार दिन पहले बहन के यहां मुंगावली गई हुई थी. घर में कोई भी नहीं था.

जेवरात व गहने ले गए बदमाश : मृतक के बेटे ने बताया कि शाम करीब सात बजे मेरी पिताजी से दवाई खाने को लेकर बात हुई थी. पिताजी घर पर अकेले थे और बदमाश लूटने के इरादे से घुसे थे. घर के तीनों कमरे के ताले टूटे हुए हैं. घर में पलंग पेटी में एक बैग में जेवरात रखे थे. कुछ रुपए भी रखे थे. ये करीब दो लाख होंगे. घर में रखे नगद सहित जेवरातों की लूट के साथ हत्या की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

सागर जिले के खुरई लूट और हत्या

Jabalpur Cash Van Loot: 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बैंक परिसर में छिपे अपराधियों ने चलाई गोली, लूट-हत्या का वीडियो आया सामने

बुजुर्ग का मुंह तक बांध दिया : खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि खुरई देहात थाने के अंतर्गत मुहली मुहक्कम गांव में हत्या और लूट की वारदात का मामला सामने आया है. लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने घर के मुखिया जगदीश सिंह राजपूत का निर्मम तरीके से दहलान के खंभे के सहारे से साड़ियों से मुंह तक बांध दिया. चोरी के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह राजावत सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. (Sensation due to robbery and murder) (Tying head of family to a pillar) (Death due to suffocation)

सागर। खुरई में डकैतों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और परिवार के मुखिया को खंभे से बांध दिया. परिवार के मुखिया की मौत हो गई है. मृतक के बेटे सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उनके पिता 57 वर्षीय जगदीश सिंह राजपूत करीब 4 दिनों से घर पर अकेले थे. हम लोग अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए खुरई में रहते हैं. मां चार दिन पहले बहन के यहां मुंगावली गई हुई थी. घर में कोई भी नहीं था.

जेवरात व गहने ले गए बदमाश : मृतक के बेटे ने बताया कि शाम करीब सात बजे मेरी पिताजी से दवाई खाने को लेकर बात हुई थी. पिताजी घर पर अकेले थे और बदमाश लूटने के इरादे से घुसे थे. घर के तीनों कमरे के ताले टूटे हुए हैं. घर में पलंग पेटी में एक बैग में जेवरात रखे थे. कुछ रुपए भी रखे थे. ये करीब दो लाख होंगे. घर में रखे नगद सहित जेवरातों की लूट के साथ हत्या की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

सागर जिले के खुरई लूट और हत्या

Jabalpur Cash Van Loot: 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बैंक परिसर में छिपे अपराधियों ने चलाई गोली, लूट-हत्या का वीडियो आया सामने

बुजुर्ग का मुंह तक बांध दिया : खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि खुरई देहात थाने के अंतर्गत मुहली मुहक्कम गांव में हत्या और लूट की वारदात का मामला सामने आया है. लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने घर के मुखिया जगदीश सिंह राजपूत का निर्मम तरीके से दहलान के खंभे के सहारे से साड़ियों से मुंह तक बांध दिया. चोरी के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह राजावत सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. (Sensation due to robbery and murder) (Tying head of family to a pillar) (Death due to suffocation)

Last Updated : Jul 25, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.