सागर। खुरई में डकैतों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और परिवार के मुखिया को खंभे से बांध दिया. परिवार के मुखिया की मौत हो गई है. मृतक के बेटे सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उनके पिता 57 वर्षीय जगदीश सिंह राजपूत करीब 4 दिनों से घर पर अकेले थे. हम लोग अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए खुरई में रहते हैं. मां चार दिन पहले बहन के यहां मुंगावली गई हुई थी. घर में कोई भी नहीं था.
जेवरात व गहने ले गए बदमाश : मृतक के बेटे ने बताया कि शाम करीब सात बजे मेरी पिताजी से दवाई खाने को लेकर बात हुई थी. पिताजी घर पर अकेले थे और बदमाश लूटने के इरादे से घुसे थे. घर के तीनों कमरे के ताले टूटे हुए हैं. घर में पलंग पेटी में एक बैग में जेवरात रखे थे. कुछ रुपए भी रखे थे. ये करीब दो लाख होंगे. घर में रखे नगद सहित जेवरातों की लूट के साथ हत्या की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
बुजुर्ग का मुंह तक बांध दिया : खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि खुरई देहात थाने के अंतर्गत मुहली मुहक्कम गांव में हत्या और लूट की वारदात का मामला सामने आया है. लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने घर के मुखिया जगदीश सिंह राजपूत का निर्मम तरीके से दहलान के खंभे के सहारे से साड़ियों से मुंह तक बांध दिया. चोरी के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह राजावत सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. (Sensation due to robbery and murder) (Tying head of family to a pillar) (Death due to suffocation)