सागर। बुंदेलखंड के सागर जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई है. मरीज का इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. मरने वाले केंट बोर्ड के बीजेपी पार्षद थे. वे सीवियर निमोनिया और कोरोना संक्रमित थे. उनके मरने की पुष्टी मेडिकल बुलेटिन में हुई है.
सागर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 है, जिसमें 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. इसके साथ ही दो पॉजीटिव मंगलवार को मिले हैं. उनमें 37 साल की एक महिला है. जो बीएमसी के नर्सिंग स्टाफ की है और दूसरा मामला सदर का रहना वाला 21 साल का युवक है जो दो दिन पहले संक्रमित झोला छाप डॉक्टर के संपर्क में आया था जिसके बाद वह संक्रमित हुआ है. इससे पहले सागर के बीना में एक मजदूर की भोपाल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी.