सागर। जिले के नरयावली क्षेत्र के हीरापुर में एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर तालाब किनारे पलट गई. हादसे में सात से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं. जिनमें से 3 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
हीरापुर की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर होने वाले सूर्य नमस्कार में शामिल होने के लिए नरयावली जा रहे थे. इसी दौरान चालक ने अचानक वैन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और स्कूल वाहन एक तालाब के किनारे पलट गया. स्कूल वैन में बैठे सात छात्र घायल हो गए है. हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है. वाहन तालाब में नहीं गिरा, जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई. आनन फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल सागर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.