सागर। भाजपा का शासन भले ही अब नहीं है, पर अभी भी कुछ अधिकारियों पर भाजपा का रंग चढ़ा हुआ है. ऐसा ही एक मामला बीना के शासकीय मिडिल स्कूल क्रमांक एक में देखने को मिला. जहां प्रधानाचार्य दिनेश यादव ने परीक्षा देने आए बच्चों की सरकारी साइकिले भाजपा की एक रैली में भेज दी. भाजपा की रैली पेट्रोल-डीजल पर हुई मूल्य वृद्धि के विरोध में थी. बच्चों का कहना है कि प्रधानाचार्य दिनेश यादव के कहने पर उन्होंने अपनी साइकिल रैली में ले जाने के लिए दी थी.
शासकीय मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल से रैली में साइकिल ले जाने की अनुमति दी थी. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने स्कूल से ली हुई साइकिल सहित करीब 26 साइकिलों से सर्वोदय चौराहे से रैली निकाली. इस मामले में एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी, ऐसा पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.