सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर का 31वां दीक्षांत समारोह 14 मार्च 2023 को आयोजित होगा. विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली (AIU) की महासचिव डॉ. श्रीमती पंकज मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी. समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी करेंगे.
समारोह की तैयारियां जोरों पर : रविवार को स्वर्ण जयंती सभागार में दीक्षांत समारोह की शोभायात्रा के पूर्वाभ्यास में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता उपस्थित रहीं. विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा एवं शिक्षक, आयोजन समिति के सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि दीक्षांत समारोह एक अहम अकादमिक आयोजन है. इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने के बाद अपनी उपाधि ग्रहण करने के लिए समारोह में शामिल होते हैं.
1053 छात्रों को उपाधि मिलेगी : इस वर्ष भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपनी उपाधि ग्रहण करने के लिए दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे हैं. एक विद्यार्थी के जीवन में दीक्षांत समारोह काफी मायने रखता है. क्योंकि विश्वविद्यालय में रहते, पढ़ते और सीखते हुए अपने अनुभवों को समेटना सबसे अन्यतम अनुभवों में से एक है. दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के 11 अध्ययनशालाओं स्नातक के 439, पीजी 399 एवं पीएच.डी. के 28 छात्रों सहित कुल 866 छात्र उपस्थित होकर उपाधि प्राप्त करेंगे. इसके अलावा 187 विद्यार्थियों को ‘इन अब्सेंशिया’ उपाधि प्रदान की जाएंगी. इस प्रकार कुल 1053 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएंगी.
ये भी पढ़ें... |
ड्रेस भी तय की : दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने वाले छात्रों को अपनी डिग्री फाइल और बुंदेली पगड़ी और स्टोल 11 मार्च से विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में मिलना शुरू हो गए हैं. छात्रों के लिए ड्रेस कोड सफेद कुर्ता-पायजामा एवं छात्राओं के लिए सफेद सलवार-कुर्ता निर्धारित किया गया है. जिसकी व्यवस्था छात्र-छात्राओं को स्वयं करनी होगी. 12 मार्च को विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ. दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को समारोह में निर्धारित स्थान पर बैठना होगा, जिसका विवरण उनके प्रवेश-पास पर स्पष्ट रूप से अंकित होगा.